भाजपा विधायक के गुंडे कार्यकर्ता ने कांग्रेस नेता पर किया जानलेवा हमला !
बैनर हटाने को लेकर हुआ था यह पूरा विवाद !
मिरानी व उनके बेटे पर धारदार हथियार से किया गया हमला !
आरोपी भोसले पर उल्हासनगर, कल्याण की पुलिस स्टेशनों में दर्जनों मामले पहले ही दर्ज है !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवार गंगाधर भोसले का विरोध करना कांग्रेसी नेता महेश मिरानी व उनके पुत्र पवन मिरानी को भारी पड़ गया, एक बैनर हटाने को लेकर हुए विवाद के चलते दिन-दहाड़े गंगाधर भोसले ने कैम्प-4 के मेन बाजार में स्थित विश्वनाथ मोबाइल व प्लम्बिंग के दुकान में घुसकर महेश मिरानी सहित उनके बेटे व अन्य 3 लोगो पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए।लहूलुहान महेश मिरानी व अन्य घायलों को उपचार के लिए मध्यवर्ती अस्पताल में एडमिट किया गया है।महेश मिरानी की शिकायत पर पुलिस ने गंगाधर भोसले,दीपक सुंदरानी व अन्य चार अज्ञात पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।यहां बता दे कि गंगाधर भोसले आमदार गणपत गायकवाड़ का राइट हैंड माना जाता है,भोसले पर कई आपराधिक मामले कल्याण -उल्हासनगर के पुलिस स्टेशनों में दर्ज है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला एक बैनर हटाने को लेकर शुरू हुआ था जिसकी वजह से कैम्प -4 के मेन बाजार में अपने साथियों के साथ खड़ा होकर गंगाधर भोसले कांग्रेसी नेता महेश मिरानी को पीठ -पीछे गालियां दे रहे थे।इसकी सूचना महेश मिरानी के छोटे बेटे ने उन्हें फोन करके दी,गाली देने की सूचना जैसे ही मिरानी को मिली वह अपने बड़े बेटे पवन के साथ गाली-गलौज करने की वजह पूछने चले गए,जैसे ही मिरानी विश्वानाथ मोबाइल की दुकान पर पहुचे वैसे ही महेश व बेटे पवन व दो अन्य लोगो को गंगाधर भोसले ,दीपक सुंदरानी व चार अन्य लोगो ने दुकान के अंदर ढकेल दिया और डंडे और ,सलिया से पिटाई शुरू कर दी,जिससे चारो लहूलुहान हो गए उसके बाद धारदार हथियार से भोसले ने मिरानी के गले पर वार किया,जिससे मिरानी जमीन पर गिर गए,यही नही दहसत का रौब झाड़ते हुए भोसले व उसके साथीदारो ने दुकान को भी अपनी आक्रोश का शिकार बनाते हुए दुकान में भी जमकर तोड़-फोड़ की और फिर वहां से फरार हो गए।प्राणघातक हमले में घायल महेश मिरानी सहित अन्य लोगो को उपचार के लिए मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती किया गया है।गौर तलब हो कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव सर पर है ,शहर में क्राइम का ग्राफ रोकने के लिए हाल ही में पुलिस आयुक्तालय की तरफ से पुलिस महकमे में बड़ी हेर-फेर की गई है।आगामी चुनाव के पहले झोंन-4 में क्राइम का ग्राफ रोकने और अंकुश लगाने में तेज-तर्रार पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले व उनके मातहत सीनियर पीआय कहा तक सफल हो पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
बैनर हटाने को लेकर हुआ था यह पूरा विवाद !
मिरानी व उनके बेटे पर धारदार हथियार से किया गया हमला !
आरोपी भोसले पर उल्हासनगर, कल्याण की पुलिस स्टेशनों में दर्जनों मामले पहले ही दर्ज है !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवार गंगाधर भोसले का विरोध करना कांग्रेसी नेता महेश मिरानी व उनके पुत्र पवन मिरानी को भारी पड़ गया, एक बैनर हटाने को लेकर हुए विवाद के चलते दिन-दहाड़े गंगाधर भोसले ने कैम्प-4 के मेन बाजार में स्थित विश्वनाथ मोबाइल व प्लम्बिंग के दुकान में घुसकर महेश मिरानी सहित उनके बेटे व अन्य 3 लोगो पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए।लहूलुहान महेश मिरानी व अन्य घायलों को उपचार के लिए मध्यवर्ती अस्पताल में एडमिट किया गया है।महेश मिरानी की शिकायत पर पुलिस ने गंगाधर भोसले,दीपक सुंदरानी व अन्य चार अज्ञात पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।यहां बता दे कि गंगाधर भोसले आमदार गणपत गायकवाड़ का राइट हैंड माना जाता है,भोसले पर कई आपराधिक मामले कल्याण -उल्हासनगर के पुलिस स्टेशनों में दर्ज है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला एक बैनर हटाने को लेकर शुरू हुआ था जिसकी वजह से कैम्प -4 के मेन बाजार में अपने साथियों के साथ खड़ा होकर गंगाधर भोसले कांग्रेसी नेता महेश मिरानी को पीठ -पीछे गालियां दे रहे थे।इसकी सूचना महेश मिरानी के छोटे बेटे ने उन्हें फोन करके दी,गाली देने की सूचना जैसे ही मिरानी को मिली वह अपने बड़े बेटे पवन के साथ गाली-गलौज करने की वजह पूछने चले गए,जैसे ही मिरानी विश्वानाथ मोबाइल की दुकान पर पहुचे वैसे ही महेश व बेटे पवन व दो अन्य लोगो को गंगाधर भोसले ,दीपक सुंदरानी व चार अन्य लोगो ने दुकान के अंदर ढकेल दिया और डंडे और ,सलिया से पिटाई शुरू कर दी,जिससे चारो लहूलुहान हो गए उसके बाद धारदार हथियार से भोसले ने मिरानी के गले पर वार किया,जिससे मिरानी जमीन पर गिर गए,यही नही दहसत का रौब झाड़ते हुए भोसले व उसके साथीदारो ने दुकान को भी अपनी आक्रोश का शिकार बनाते हुए दुकान में भी जमकर तोड़-फोड़ की और फिर वहां से फरार हो गए।प्राणघातक हमले में घायल महेश मिरानी सहित अन्य लोगो को उपचार के लिए मध्यवर्ती अस्पताल में भर्ती किया गया है।गौर तलब हो कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव सर पर है ,शहर में क्राइम का ग्राफ रोकने के लिए हाल ही में पुलिस आयुक्तालय की तरफ से पुलिस महकमे में बड़ी हेर-फेर की गई है।आगामी चुनाव के पहले झोंन-4 में क्राइम का ग्राफ रोकने और अंकुश लगाने में तेज-तर्रार पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले व उनके मातहत सीनियर पीआय कहा तक सफल हो पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।
No Comment to " भाजपा विधायक के गुंडे कार्यकर्ता ने कांग्रेस नेता पर किया जानलेवा हमला ! "