एक देशी पिस्टल व तलवार के साथ विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार !
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनो आरोपी !
पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने दिया कार्यवाई को अंजाम !
उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के चार नम्बर के काली माता मंदिर के पास से विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दो ऐसे चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया जो हथियारो से लैंस होकर किसी घटना को अंजाम देने वाले थे दोनो के पास से एक देशी पिस्टल 2 कारतूस एक तलवार मिला है पुलिस ने मामला दर्ज करके की आगे की जांच में जुटी हुई है ! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के मद्देनजर ठाणे पुलिस आयुक्त के आदेश के अनुसार पर क्राइम पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस ने चुनाव तक के लिए अपराध व अपराधियों की गतविधियों पर नजर रखने के लिए कई पेट्रोलिंग दस्ते बनाये है ऐसे ही एक दस्ते को एक खबरी द्वारा सूचना मिली कि दो संयशीत लोग काली माता मंदिर के परिसर में घूम रहे है उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और जब उनकी तलाशी लिया तो उनके पास से एक देशी पिस्टल 2 जिंदा कारतूस व एक तलवार बरामद किया और उनके पास से दो पल्सर बाइक,9 ग्राम की सोने की चेन,चार मोबाईल फोन को जप्त किया है जप्त किये गए पूरे मुद्दे माल की कीमत 191600 रुपए पुलिस ने बताया है इन दो अपराधीयो के नाम राहुल उर्फ कारा राजेश जंगारे व नरेंद्र उर्फ बुल्ली सुरेंद्र करोतिया है ये दोनों आरोपी उल्हासनगर चार नम्बर के रहवासी है,दोनो को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है और इन्होंने अभी तक कितनो को अपना शिकार बनाया उसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है,
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे दोनो आरोपी !
पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने दिया कार्यवाई को अंजाम !
उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के चार नम्बर के काली माता मंदिर के पास से विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दो ऐसे चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया जो हथियारो से लैंस होकर किसी घटना को अंजाम देने वाले थे दोनो के पास से एक देशी पिस्टल 2 कारतूस एक तलवार मिला है पुलिस ने मामला दर्ज करके की आगे की जांच में जुटी हुई है ! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के मद्देनजर ठाणे पुलिस आयुक्त के आदेश के अनुसार पर क्राइम पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस ने चुनाव तक के लिए अपराध व अपराधियों की गतविधियों पर नजर रखने के लिए कई पेट्रोलिंग दस्ते बनाये है ऐसे ही एक दस्ते को एक खबरी द्वारा सूचना मिली कि दो संयशीत लोग काली माता मंदिर के परिसर में घूम रहे है उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और जब उनकी तलाशी लिया तो उनके पास से एक देशी पिस्टल 2 जिंदा कारतूस व एक तलवार बरामद किया और उनके पास से दो पल्सर बाइक,9 ग्राम की सोने की चेन,चार मोबाईल फोन को जप्त किया है जप्त किये गए पूरे मुद्दे माल की कीमत 191600 रुपए पुलिस ने बताया है इन दो अपराधीयो के नाम राहुल उर्फ कारा राजेश जंगारे व नरेंद्र उर्फ बुल्ली सुरेंद्र करोतिया है ये दोनों आरोपी उल्हासनगर चार नम्बर के रहवासी है,दोनो को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है और इन्होंने अभी तक कितनो को अपना शिकार बनाया उसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है,
No Comment to " एक देशी पिस्टल व तलवार के साथ विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार ! "