मनसे व सहायक आयुक्त विवाद मामले में उल्हासनगर मनपा के पाच सुरक्षा रक्षक को किया गया निलंबीत !
सभी सुरक्षा रक्षकों निलंबन वापस नही लिया तो मंगलवार से होगा काम बंद आंदोलन-मनपा यूनियन अध्यक्ष टाक
सोकास नोटिस के जवाब से असंतुष्ट आयुक्त हांगे ने किया कार्यवाई !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में तीन दिनों पहले हुए उल्हासनगर महानगरपालिका के मुख्यालय में एक मनसे कार्यकर्ता व अनधिकृत बांधकाम विभाग के सहाय्यक आयुक्त इनके बीच हुए गाली गलौज मामले में पांच सुरक्षा रक्षको की मूक दर्शक की भूमिका के चलते काम में हलगर्जी पना करने को लेकर पाच सुरक्षा रक्षको अगले आदेश जारी होने तक निलंबित करने का आदेश दिया है .वही इस एक तरफा कार्यवाही से नाराजगी ब्यक्त किया है और कहा सभी कर्मचारियों को सोमवार तक उनका निलंबन वापस नही लिया जाता है तो मंगलवार से काम बंद आंदोलन करने की बात कही है।
बता दे कि कल्याण लोकसभा चुनाव में सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी,भगवान कुमावत,अजीत गोवारी तथा जाधव को इलेक्शन ड्यूटी सौंपी गई थी,इस एक से डेढ़ महीने में 50 से ज्यादा अवैध निर्माण, निर्माणधीन किये गए थे.,उक्त सभी अवैध निर्माणों की मुकादमो ने सूची बनाकर उपायुक्त संतोष देहरेकर,अवैध निर्माण निष्काशन प्रमुख गणेश शिंप्पी को सौंपी,इसी सूची के आधार पर सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी ने अपनी टीम को लेकर दर्जनों अवैध निर्माणों पर तोड़ू कार्यवाही करते हुए जमकर हथौड़ा बरसाया उसमें धोबी घाट, महादेव कंपाउंड में बने शेड तेजुमल चक्की के पास बनी तीन दुकान ,आझादनगर में तीन दुकान, बैरेक नम्बर 841, बैरेक नम्बर 1745 इन ठिकानों पर कार्यवाई की थी.सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी द्वारा कार्रवाई से नाराज मनसे विभाग प्रमुख योगिराज देशमुख मनपा मुख्यालय के अंदर शिंपी से गाली गलौज व हाथापाई की थी वहीं जिसके बाद मामला पुलिस थाने तक जा पहुंच गया और दोनों ने ही परस्पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया इसमें अहम बात यह है कि मनपा सुरक्षा रक्षक ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दोनों में बीच बचाव किया वहीं इससे नाराज मनपा आयुक्त अच्युत हांगे ने सुरक्षा रक्षक ज्ञानेश्वर पवार ,रमेश पवार ,शांताराम दिघे , विनोद झोनवाल और दिनेश रिशवाल को निलंबित कर दिया और वहीं मनपा जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने ने पत्रकारों को बताया कि इन मामले में पाचो सुरक्षा रक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किया थी वहीं जो पाचो ने जवाब दिया इस जवाब से मनपा आयुक्त अच्छूत हांगे संतुष्ट नही हुए और पाचों को निलंबित कर दिया . बता दे कि ये निलंबन कि पहली कार्यवाई है जिसमे पांच सुरक्षा रक्षको को निलंबित किया है इससे पहले भी मनपा मुख्यालय में कई बार ऐसे झगड़े व विवाद हो चुके है वहीं इस कारवाई से नाराज मनपा कर्मियों में आयुक्त के प्रति रोष व्याप्त है और कांग्रेस सफाई कामगार के अध्यक्ष चरणसिंह टांक ने कहा कि हम इस करवाई का विरोध किया और बोला कि ये कार्यवाई एक तरफा है क्योंकि अगर सुरक्षा रक्षक नही होते तो मनसे व गणेश शिंपी के बीच हाथापाई हो सकती थी हम मंगलवार को आयुक्त से इस विषय पर मिलेंगे अगर हमें न्याय नही मिला तो सफाई कामगार से लेकर मनपा कर्मी तक कामबंद आंदोलन करेगा .
सभी सुरक्षा रक्षकों निलंबन वापस नही लिया तो मंगलवार से होगा काम बंद आंदोलन-मनपा यूनियन अध्यक्ष टाक
सोकास नोटिस के जवाब से असंतुष्ट आयुक्त हांगे ने किया कार्यवाई !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में तीन दिनों पहले हुए उल्हासनगर महानगरपालिका के मुख्यालय में एक मनसे कार्यकर्ता व अनधिकृत बांधकाम विभाग के सहाय्यक आयुक्त इनके बीच हुए गाली गलौज मामले में पांच सुरक्षा रक्षको की मूक दर्शक की भूमिका के चलते काम में हलगर्जी पना करने को लेकर पाच सुरक्षा रक्षको अगले आदेश जारी होने तक निलंबित करने का आदेश दिया है .वही इस एक तरफा कार्यवाही से नाराजगी ब्यक्त किया है और कहा सभी कर्मचारियों को सोमवार तक उनका निलंबन वापस नही लिया जाता है तो मंगलवार से काम बंद आंदोलन करने की बात कही है।
बता दे कि कल्याण लोकसभा चुनाव में सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी,भगवान कुमावत,अजीत गोवारी तथा जाधव को इलेक्शन ड्यूटी सौंपी गई थी,इस एक से डेढ़ महीने में 50 से ज्यादा अवैध निर्माण, निर्माणधीन किये गए थे.,उक्त सभी अवैध निर्माणों की मुकादमो ने सूची बनाकर उपायुक्त संतोष देहरेकर,अवैध निर्माण निष्काशन प्रमुख गणेश शिंप्पी को सौंपी,इसी सूची के आधार पर सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी ने अपनी टीम को लेकर दर्जनों अवैध निर्माणों पर तोड़ू कार्यवाही करते हुए जमकर हथौड़ा बरसाया उसमें धोबी घाट, महादेव कंपाउंड में बने शेड तेजुमल चक्की के पास बनी तीन दुकान ,आझादनगर में तीन दुकान, बैरेक नम्बर 841, बैरेक नम्बर 1745 इन ठिकानों पर कार्यवाई की थी.सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी द्वारा कार्रवाई से नाराज मनसे विभाग प्रमुख योगिराज देशमुख मनपा मुख्यालय के अंदर शिंपी से गाली गलौज व हाथापाई की थी वहीं जिसके बाद मामला पुलिस थाने तक जा पहुंच गया और दोनों ने ही परस्पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया इसमें अहम बात यह है कि मनपा सुरक्षा रक्षक ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दोनों में बीच बचाव किया वहीं इससे नाराज मनपा आयुक्त अच्युत हांगे ने सुरक्षा रक्षक ज्ञानेश्वर पवार ,रमेश पवार ,शांताराम दिघे , विनोद झोनवाल और दिनेश रिशवाल को निलंबित कर दिया और वहीं मनपा जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने ने पत्रकारों को बताया कि इन मामले में पाचो सुरक्षा रक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किया थी वहीं जो पाचो ने जवाब दिया इस जवाब से मनपा आयुक्त अच्छूत हांगे संतुष्ट नही हुए और पाचों को निलंबित कर दिया . बता दे कि ये निलंबन कि पहली कार्यवाई है जिसमे पांच सुरक्षा रक्षको को निलंबित किया है इससे पहले भी मनपा मुख्यालय में कई बार ऐसे झगड़े व विवाद हो चुके है वहीं इस कारवाई से नाराज मनपा कर्मियों में आयुक्त के प्रति रोष व्याप्त है और कांग्रेस सफाई कामगार के अध्यक्ष चरणसिंह टांक ने कहा कि हम इस करवाई का विरोध किया और बोला कि ये कार्यवाई एक तरफा है क्योंकि अगर सुरक्षा रक्षक नही होते तो मनसे व गणेश शिंपी के बीच हाथापाई हो सकती थी हम मंगलवार को आयुक्त से इस विषय पर मिलेंगे अगर हमें न्याय नही मिला तो सफाई कामगार से लेकर मनपा कर्मी तक कामबंद आंदोलन करेगा .
No Comment to " मनसे व सहायक आयुक्त विवाद मामले में उल्हासनगर मनपा के पाच सुरक्षा रक्षक को किया गया निलंबीत ! "