उधार दिया पैसा मांगने पर युवक से हुआ मारपीट और उसकी सोने की चैन भी लिया लूट !
पुलिस ने एनसी दर्ज करके आरोपी को बचाने का कर रही प्रयाश !
सोने की चैन लूटपाट मामले पर एनसी दर्ज करने पर पुलिस की कार्यवाई पर उठ रहा है सवाल !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में उधार दिए हुए पैसे मांगने पर चार लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी और उसका सोने की चेन भी लूट लिया। इस मामले को मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है। लेकिन अपराध गंभीर होने के बावजूद पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है, ऐसा आरोप शिकायत कर्ता ने लगाया है।
बता दे कि राधेश्याम जायसवाल (42) उल्हासनगर के शहाड क्षेत्र में व्यापार करते है। कुछ दिन पहले उनका दोस्त चितरंजन पासवान ने राधेश्याम से ९० हजार रुपये उधार लिया था, वह पैसे वापस करने के लिए राधेश्याम बार- बार चितरंजन से तगादा कर रहा था।२९ अप्रैल के रात १० बजे चितरंजन उल्हासनगर के डॉल्फिन क्लब के पास राधेश्याम को मिला,राधेश्याम ने उससे पैसे की मांग की, इसपर गुस्सा होकर चितरंजन पासवान अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर राधेश्याम की बुरी तरह पिटाई की और उसके गले से सोने की चैन भी लूट लिया।राधेश्याम ने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। अभियोजन पक्ष राधेश्याम ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मुझ पर गंभीररूप से हमला हुआ है और मेरी सोने की चैन भी इसमें गायब हो गई, तभी भी पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है और पुलिस ने अदखलपत्र अपराध दर्ज कर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने एनसी दर्ज करके आरोपी को बचाने का कर रही प्रयाश !
सोने की चैन लूटपाट मामले पर एनसी दर्ज करने पर पुलिस की कार्यवाई पर उठ रहा है सवाल !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में उधार दिए हुए पैसे मांगने पर चार लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी और उसका सोने की चेन भी लूट लिया। इस मामले को मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है। लेकिन अपराध गंभीर होने के बावजूद पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है, ऐसा आरोप शिकायत कर्ता ने लगाया है।
बता दे कि राधेश्याम जायसवाल (42) उल्हासनगर के शहाड क्षेत्र में व्यापार करते है। कुछ दिन पहले उनका दोस्त चितरंजन पासवान ने राधेश्याम से ९० हजार रुपये उधार लिया था, वह पैसे वापस करने के लिए राधेश्याम बार- बार चितरंजन से तगादा कर रहा था।२९ अप्रैल के रात १० बजे चितरंजन उल्हासनगर के डॉल्फिन क्लब के पास राधेश्याम को मिला,राधेश्याम ने उससे पैसे की मांग की, इसपर गुस्सा होकर चितरंजन पासवान अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर राधेश्याम की बुरी तरह पिटाई की और उसके गले से सोने की चैन भी लूट लिया।राधेश्याम ने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। अभियोजन पक्ष राधेश्याम ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मुझ पर गंभीररूप से हमला हुआ है और मेरी सोने की चैन भी इसमें गायब हो गई, तभी भी पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है और पुलिस ने अदखलपत्र अपराध दर्ज कर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
No Comment to " उधार दिया पैसा मांगने पर युवक से हुआ मारपीट और उसकी सोने की चैन भी लिया लूट ! "