एक लाख की रिश्वत लेते सेना नगरसेवक हुआ गिरफ्तार !
10 प्रतिशत की टक्के वारी के रूप में ठेकेदार से मांगी थी रकम !
10 लाख की निधी से गटर व रास्ते बनाने का मिला था क्लासिक कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका !
ठेकेदार ने एंटीकरप्शन विभाग नवी मुंबई में किया था इसकी शिकायत !
कल्याण- कल्याण में एक सनसनीखेज मामला सामने आया इस मामले में अंबिवली का सेना नगर सेवक को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है जब जनसेवक ही बेईमानी पर उतर आए तो विकास की गंगा कैसे बह सकती है इस बात का ताजा उदाहरण अंबिवली अटाली के नगरसेवक गोरख जंगलीराम जाधव का है। जिनके द्वारा ठेकेदार से विकास कार्य में कोई बाधा नही डालने के रूप में रिश्वत की मांग की गई और शिकायत होने के कारण मंगलवार को एन्टी करप्शन विभाग ने इन्हें रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया है । जैसे ही यह बात लोगो को मालूम पड़ी जंगल मे आग लगने के समान बात फैल गई मामला एक नगर सेवक से जुड़ा था जनता का सेवक ही जब ऐसा कार्य करे तो विकाश काम सही रूप होगा कैसे होगा ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्लासिक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र के अटाली व आस पास के गांव में गटर व रास्ता बनाने का लगभग 10 लाख का ठेका लिया गया था, इस काम मे कोई रुकावट पैदा नही हो इसके लिए इस प्रभाग के नगरसेवक गोरख जाधव द्वारा ठेके की कुल रकम में से 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत नवी मुंबई एन्टी करप्सन को दी और एन्टी करप्सन की जांच टीम ने शिकायत को सही पाया और खडकपाड़ा पुलिस में नगरसेवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। और नगरसेवक गोरख जाधव को गिरफ्तार कर लिया है। और इस मामले की आगे की जाच में जुट गई है !
10 प्रतिशत की टक्के वारी के रूप में ठेकेदार से मांगी थी रकम !
10 लाख की निधी से गटर व रास्ते बनाने का मिला था क्लासिक कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका !
ठेकेदार ने एंटीकरप्शन विभाग नवी मुंबई में किया था इसकी शिकायत !
कल्याण- कल्याण में एक सनसनीखेज मामला सामने आया इस मामले में अंबिवली का सेना नगर सेवक को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है जब जनसेवक ही बेईमानी पर उतर आए तो विकास की गंगा कैसे बह सकती है इस बात का ताजा उदाहरण अंबिवली अटाली के नगरसेवक गोरख जंगलीराम जाधव का है। जिनके द्वारा ठेकेदार से विकास कार्य में कोई बाधा नही डालने के रूप में रिश्वत की मांग की गई और शिकायत होने के कारण मंगलवार को एन्टी करप्शन विभाग ने इन्हें रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया है । जैसे ही यह बात लोगो को मालूम पड़ी जंगल मे आग लगने के समान बात फैल गई मामला एक नगर सेवक से जुड़ा था जनता का सेवक ही जब ऐसा कार्य करे तो विकाश काम सही रूप होगा कैसे होगा ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्लासिक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र के अटाली व आस पास के गांव में गटर व रास्ता बनाने का लगभग 10 लाख का ठेका लिया गया था, इस काम मे कोई रुकावट पैदा नही हो इसके लिए इस प्रभाग के नगरसेवक गोरख जाधव द्वारा ठेके की कुल रकम में से 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत नवी मुंबई एन्टी करप्सन को दी और एन्टी करप्सन की जांच टीम ने शिकायत को सही पाया और खडकपाड़ा पुलिस में नगरसेवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। और नगरसेवक गोरख जाधव को गिरफ्तार कर लिया है। और इस मामले की आगे की जाच में जुट गई है !
No Comment to " एक लाख की रिश्वत लेते सेना नगरसेवक हुआ गिरफ्तार ! "