भाजपा पदाधिकारी व उसके परिवार के लोगो पड़ोसी पर किया हमला !
कर्ज का समय पर भुगतान नही होने से जुड़ा पूरा मामला !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में बीजेपी के पदाधिकारी और उनकी पत्नी और बेटे ने जमानतदार पर ही हमला कर दिया। आरोपी बीजेपी पदाधिकारी ने क्रेडिट संस्थान से 6 लाख रुपए का ऋण लिया था, लेकिन इस ऋण का हफ्ता वो नहीं दे रहा था, इसकारण यह पैसा जमानतदार के वेतन से काटा जा रहा था,इसी को लेकर उनमें विवाद हो गया था।
बता दे कि उल्हासनगर -१ के कमलनेहरु नगर क्षेत्र के निवासी दिलीप लक्ष्मण फुंदे भाजपा के उल्हासनगर शहर जिला सचिव (ओबीसी सेल) हैं। फुंदे ने शहर में स्थित जगदंबा नगरी सहकारी क्रेडिट सोसाइटी से ६ लाख रुपए का ऋण लिया था। पड़ोस में रहनेवाले सेंचुरी रेयान कंपनी में कार्यरत संतोष राय ने इस ऋण के लिए जमानत दी थी। चूंकि ऋण समय से नहीं भरे गए थे, इसलिए राय के वेतन से २५०० रुपए प्रति माह की कटौती की जा रही थी। राय ऋण राशि का वेतन से होनेवाली कटौती से बचने के लिए कठिन प्रयास कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने जगदंबा क्रेडिट सोसाइटी में दिलीप फुंदे की आय के आधार पर लिए गए दस्तावेजों की मांग की थी,यह बात फुंदे को मालूम हो गई थी। शनिवार शाम जब संतोष राय दिलीप फुंदे के घर से बाहर जा रहे थे, तो फुंदे ने राय को लोहे की छड़ों से पीटकर मारने की कोशिश की, जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटे ने भी राय को पीटा। इस मामले में राय ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की, पुलिस ने आरोपी दिलीप फुंदे और उनकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बारे में पूछे जाने पर दिलीप फुंदे ने कहा कि उन्होंने संतोष राय को समय-समय पर पैसे दिए हैं, लेकिन वह मेरे खिलाफ पुलिस थाने में झूठे आरोप लगा रहे हैं। कभी-कभी, राय कुछ गुंडों को भी लेकर आता है और मुझे और मेरे परिवार को डराने की कोशिश करता है ।
कर्ज का समय पर भुगतान नही होने से जुड़ा पूरा मामला !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में बीजेपी के पदाधिकारी और उनकी पत्नी और बेटे ने जमानतदार पर ही हमला कर दिया। आरोपी बीजेपी पदाधिकारी ने क्रेडिट संस्थान से 6 लाख रुपए का ऋण लिया था, लेकिन इस ऋण का हफ्ता वो नहीं दे रहा था, इसकारण यह पैसा जमानतदार के वेतन से काटा जा रहा था,इसी को लेकर उनमें विवाद हो गया था।
बता दे कि उल्हासनगर -१ के कमलनेहरु नगर क्षेत्र के निवासी दिलीप लक्ष्मण फुंदे भाजपा के उल्हासनगर शहर जिला सचिव (ओबीसी सेल) हैं। फुंदे ने शहर में स्थित जगदंबा नगरी सहकारी क्रेडिट सोसाइटी से ६ लाख रुपए का ऋण लिया था। पड़ोस में रहनेवाले सेंचुरी रेयान कंपनी में कार्यरत संतोष राय ने इस ऋण के लिए जमानत दी थी। चूंकि ऋण समय से नहीं भरे गए थे, इसलिए राय के वेतन से २५०० रुपए प्रति माह की कटौती की जा रही थी। राय ऋण राशि का वेतन से होनेवाली कटौती से बचने के लिए कठिन प्रयास कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने जगदंबा क्रेडिट सोसाइटी में दिलीप फुंदे की आय के आधार पर लिए गए दस्तावेजों की मांग की थी,यह बात फुंदे को मालूम हो गई थी। शनिवार शाम जब संतोष राय दिलीप फुंदे के घर से बाहर जा रहे थे, तो फुंदे ने राय को लोहे की छड़ों से पीटकर मारने की कोशिश की, जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटे ने भी राय को पीटा। इस मामले में राय ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की, पुलिस ने आरोपी दिलीप फुंदे और उनकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बारे में पूछे जाने पर दिलीप फुंदे ने कहा कि उन्होंने संतोष राय को समय-समय पर पैसे दिए हैं, लेकिन वह मेरे खिलाफ पुलिस थाने में झूठे आरोप लगा रहे हैं। कभी-कभी, राय कुछ गुंडों को भी लेकर आता है और मुझे और मेरे परिवार को डराने की कोशिश करता है ।
No Comment to " भाजपा पदाधिकारी व उसके परिवार के लोगो पड़ोसी पर किया हमला ! "