उमपा अधिकारी से हुई गाली गलौज के विरोध में मनपा में आज हुआ पेन डाउन आंदोलन !
अधिकारी को गाली देने वाले मनसे पदाधिकारी की गिरफ्तारी किया गया मांग !
सभी यूनियन व मनपा कर्मचारियों ने मनपा मुख्यालय के गेट पर किया निषेध आंदोलन !
आने वाले समय यह मामला ले सकता है राजनीतिक रंग ?
शहर के बड़े अवैध निर्माणों पर कार्यवाई को लेकर मनसे आरपार के मूड़ में ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा चुनावी आचार संहिता में बने अवैध निर्माणों पर कार्यवाई करते हुए कई अवैध निर्माणों पर तोडू कार्यवाई किया गया इसी कार्यवाई से नाराज मनसे के एक नम्बर विभाग अध्यक्ष योगी राज देशमुख व मनपा के अवैध बांधकाम निष्कासन प्रमुख गणेश शिंपी के बीच कहा सुनी हुई जिसमें एक दूसरे गाली गलौज करते दिख रहे बाद में दोनो ने एक दूसरे के विरुद्ध सेंट्रल पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया है ! बुधवार को मनपा अधिकारी से हुई बदमीजी के मामले को लेकर मनपा यूनियन व कर्मचारियों ने अपना निषेध ब्यक्त करते हुए पेन डाउन आंदोलन किया और मनसे पदाधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग किया है !
गौर तलब हो कि कल्याण लोकसभा चुनाव में सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी ,भगवान कुमावत,अजीत गोवारी तथा जाधव को इलेक्शन ड्यूटी सौंपी गई थी,इस एक से डेढ़ महीने में 50 से ज्यादा अवैध निर्माण, निर्माणधीन हो गए,उक्त सभी अवैध निर्माणों की मुकादमो ने सूची बनाकर उपायुक्त संतोष देहरेकर,अवैध निर्माण निष्काशन प्रमुख गणेश शिंप्पी को सौंपी,इसी सूची के आधार पर सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी ने अपने लाव-लश्कर के साथ आज में दर्जनों अवैध निर्माणों पर जमकर हथौड़ा बरसाया उसमें धोबी घाट, महादेव कंपाउंड में बने शेड तेजुमल चक्की के पास बनी तीन दुकान ,आझादनगर में तीन दुकान, बैरेक नम्बर 841, बैरेक नम्बर 1745 इन ठिकानों पर कार्यवाई हुआ है, सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी के इस बेबाक कार्यवाही के चलते अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मच गया है,बताया जाता है कि तोड़ू कार्यवाही से नाराज मनसे के एक नम्बर विभाग अध्यक्ष योगी राज देशमुख से उमपा के मुख्यालय में गणेश शिंप्पी के साथ जमकर वाद विवाद व गाली गलौज हुआ मनपा के सुरक्षा रक्षक ने बीच बचाव करके मामले को शांत किया, वही इस मामले की शिकायत सेंट्रल पुलिस में क्रॉस कंप्लेन दर्ज किया गया है, बुधवार को इसी मामले को लेकर मनपा यूनियन व मनपा के सभी कर्मचारियों ने मिलकर इस मामले की निदा करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया और पेन डाउन आंदोलन किया और मनसे पदाधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग किया है ! वही इस पर उल्हासनगर शहर के मनसे अध्यक्ष बंडू देशमुख ने कहा है कि मनपा प्रशासन के द्वारा की जा रही अवैध बांधकाम तोडू कार्यवाई में बड़े पैमाने भेद भाव देखने को मिल रहा है यह घटना भी उसी का नतीजा है जल्द ही मनपा प्रशासन को जगाने के लिए मनसे अपने स्टाइल में मनपा प्रशासन के भेद भाव वाली कार्यवाई के खिलाफ मैदान में उतरेगी यही इस मामले मेरा जवाब होगा !
अधिकारी को गाली देने वाले मनसे पदाधिकारी की गिरफ्तारी किया गया मांग !
सभी यूनियन व मनपा कर्मचारियों ने मनपा मुख्यालय के गेट पर किया निषेध आंदोलन !
आने वाले समय यह मामला ले सकता है राजनीतिक रंग ?
शहर के बड़े अवैध निर्माणों पर कार्यवाई को लेकर मनसे आरपार के मूड़ में ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा चुनावी आचार संहिता में बने अवैध निर्माणों पर कार्यवाई करते हुए कई अवैध निर्माणों पर तोडू कार्यवाई किया गया इसी कार्यवाई से नाराज मनसे के एक नम्बर विभाग अध्यक्ष योगी राज देशमुख व मनपा के अवैध बांधकाम निष्कासन प्रमुख गणेश शिंपी के बीच कहा सुनी हुई जिसमें एक दूसरे गाली गलौज करते दिख रहे बाद में दोनो ने एक दूसरे के विरुद्ध सेंट्रल पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराया है ! बुधवार को मनपा अधिकारी से हुई बदमीजी के मामले को लेकर मनपा यूनियन व कर्मचारियों ने अपना निषेध ब्यक्त करते हुए पेन डाउन आंदोलन किया और मनसे पदाधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग किया है !
गौर तलब हो कि कल्याण लोकसभा चुनाव में सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी ,भगवान कुमावत,अजीत गोवारी तथा जाधव को इलेक्शन ड्यूटी सौंपी गई थी,इस एक से डेढ़ महीने में 50 से ज्यादा अवैध निर्माण, निर्माणधीन हो गए,उक्त सभी अवैध निर्माणों की मुकादमो ने सूची बनाकर उपायुक्त संतोष देहरेकर,अवैध निर्माण निष्काशन प्रमुख गणेश शिंप्पी को सौंपी,इसी सूची के आधार पर सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी ने अपने लाव-लश्कर के साथ आज में दर्जनों अवैध निर्माणों पर जमकर हथौड़ा बरसाया उसमें धोबी घाट, महादेव कंपाउंड में बने शेड तेजुमल चक्की के पास बनी तीन दुकान ,आझादनगर में तीन दुकान, बैरेक नम्बर 841, बैरेक नम्बर 1745 इन ठिकानों पर कार्यवाई हुआ है, सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी के इस बेबाक कार्यवाही के चलते अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मच गया है,बताया जाता है कि तोड़ू कार्यवाही से नाराज मनसे के एक नम्बर विभाग अध्यक्ष योगी राज देशमुख से उमपा के मुख्यालय में गणेश शिंप्पी के साथ जमकर वाद विवाद व गाली गलौज हुआ मनपा के सुरक्षा रक्षक ने बीच बचाव करके मामले को शांत किया, वही इस मामले की शिकायत सेंट्रल पुलिस में क्रॉस कंप्लेन दर्ज किया गया है, बुधवार को इसी मामले को लेकर मनपा यूनियन व मनपा के सभी कर्मचारियों ने मिलकर इस मामले की निदा करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया और पेन डाउन आंदोलन किया और मनसे पदाधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग किया है ! वही इस पर उल्हासनगर शहर के मनसे अध्यक्ष बंडू देशमुख ने कहा है कि मनपा प्रशासन के द्वारा की जा रही अवैध बांधकाम तोडू कार्यवाई में बड़े पैमाने भेद भाव देखने को मिल रहा है यह घटना भी उसी का नतीजा है जल्द ही मनपा प्रशासन को जगाने के लिए मनसे अपने स्टाइल में मनपा प्रशासन के भेद भाव वाली कार्यवाई के खिलाफ मैदान में उतरेगी यही इस मामले मेरा जवाब होगा !
No Comment to " उमपा अधिकारी से हुई गाली गलौज के विरोध में मनपा में आज हुआ पेन डाउन आंदोलन ! "