अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद के नाम से महापौर को दी गई धमकी !
इस फोन की घंटी के बाद महापालिका में मची खलबली !
महापौर ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत !
लगता है पुरुषार्थ समाप्त हो चुका है तभी तो दाऊत के गुर्गे का लिया जा रहा सहारा-महापौर
ठाणे-ठाणे महानगर पालिका की महापौर के फोन की घंटी बजी आवाज सामने से आवाज आया कि हलो मै अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊत "तुम सही से रहो नहीं तो तुम्हे उठाकर ले जाएंगे और तुम्हारे परिवार को परेशान करेंगे ,तुम हिसाब से रहो " इस तरह की धमकी ठाणे की महापौर मीनाक्षी शिंदे को दिया गया है,यह धमकी दाऊद इब्राहिम कासकर के नाम से दिया गया है ! जिसकी शिकायत महापौर मीनाक्षी शिंदे ने कापुरबावडी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है !
बता दे कि कापरबावड़ी पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों पर फ़ोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। शिंदे ने बताया कि फ़ोन करनेवाले ने अपने आप को दाउद का गुर्गा बताया, और धमकी देते हुए कहा अगर अपनी और परिवार की सलामती चाहती हो, तो ठाणे शहर में किसी से भी पंगा मत लो वरना जान से हाथ धोना पड़ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के नाम से महापौर को दी गई इस धमकी के बाद महापालिका में खलबली मची है। महापौर मिनाक्षी शिंदे ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार विकास के कार्यो के लिए कई विरोधियों का सामना किया है। इसी बीच विधानसभा चुनावों से ठीक पहले महापौर को किसी से पंगा न लेने की धमकी मिलने के बाद खलबली मच गई है। इस संदर्भ में महापौर मीनाक्षी शिंदे ने बयान देते हुए कहा की लगता है पुरुषार्थ समाप्त हो चुका है। मुझ जैसे महिला महापौर को दाउद के गुर्गों से धमकी मिलने निंदनीय है। मैं किसी से डरती नही हूँ। मैंने ईमानदारी से अपने महापौर पद का कर्तव्य निभाया है। इस दौरान किसी से मन-मुटाव मुझे याद नही। इस धमकी के मामलें को कापुरबावड़ी पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस अपनी जांच कर रही है।
इस फोन की घंटी के बाद महापालिका में मची खलबली !
महापौर ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत !
लगता है पुरुषार्थ समाप्त हो चुका है तभी तो दाऊत के गुर्गे का लिया जा रहा सहारा-महापौर
ठाणे-ठाणे महानगर पालिका की महापौर के फोन की घंटी बजी आवाज सामने से आवाज आया कि हलो मै अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊत "तुम सही से रहो नहीं तो तुम्हे उठाकर ले जाएंगे और तुम्हारे परिवार को परेशान करेंगे ,तुम हिसाब से रहो " इस तरह की धमकी ठाणे की महापौर मीनाक्षी शिंदे को दिया गया है,यह धमकी दाऊद इब्राहिम कासकर के नाम से दिया गया है ! जिसकी शिकायत महापौर मीनाक्षी शिंदे ने कापुरबावडी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है !
बता दे कि कापरबावड़ी पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों पर फ़ोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। शिंदे ने बताया कि फ़ोन करनेवाले ने अपने आप को दाउद का गुर्गा बताया, और धमकी देते हुए कहा अगर अपनी और परिवार की सलामती चाहती हो, तो ठाणे शहर में किसी से भी पंगा मत लो वरना जान से हाथ धोना पड़ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के नाम से महापौर को दी गई इस धमकी के बाद महापालिका में खलबली मची है। महापौर मिनाक्षी शिंदे ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार विकास के कार्यो के लिए कई विरोधियों का सामना किया है। इसी बीच विधानसभा चुनावों से ठीक पहले महापौर को किसी से पंगा न लेने की धमकी मिलने के बाद खलबली मच गई है। इस संदर्भ में महापौर मीनाक्षी शिंदे ने बयान देते हुए कहा की लगता है पुरुषार्थ समाप्त हो चुका है। मुझ जैसे महिला महापौर को दाउद के गुर्गों से धमकी मिलने निंदनीय है। मैं किसी से डरती नही हूँ। मैंने ईमानदारी से अपने महापौर पद का कर्तव्य निभाया है। इस दौरान किसी से मन-मुटाव मुझे याद नही। इस धमकी के मामलें को कापुरबावड़ी पुलिस में दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस अपनी जांच कर रही है।
No Comment to " अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद के नाम से महापौर को दी गई धमकी ! "