उल्हासनगर विधानसभा में भाजपा अपने बागी नगरसेवकों पर करेगी कार्यवाई !
मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी की बैठक से गायब थे भाजपा के कई नगरसेवक !
रविन्द्र चौहान के जरिये बागियों के पर कतरने की होगी कार्यवाई !
भाजपा महापौर पंचम कलानी व सुभांगी निकम भाजपा से खुलकर किया है बगावत !
उल्हासनगर-उल्हासनगर 21 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है,उल्हासनगर में वर्तमान राकांपा विधायक ज्योती पप्पू कालानी बनाम भाजपा के कुमार आयलानी में सीधी टक्कर मानी जा रही है,जब कि रिपाई (आ) पार्टी से बागी उम्मीदवार अपक्ष भगवान भालेराव भी विधानसभा की इस रणभूमी में टक्कर देने के लिए मैदान में है।कल 11 तारीख को शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी का प्रचार करने आ रहे है,मुख्यमंत्री के साथ ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे व राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान,सांसद कपिल पाटिल सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे सहित स्थानीय भाजपा व शिवसेना के पदाधिकारी व नगरसेवक मौजूद रहेंगे। इसी प्रचार सभा के बाद भाजपा के बागी नगरसेवकों पर कार्यवाई की गाज गिरेगी !
गौरतलब हो कि गुरुवार की दोपहर में राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक बुलाई गई थी इस बैठक में भाजपा के पांच से छः नगरसेवक नदारत बताए जा रहे है यह बैठक कल होनी वाली मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी को लेकर किया गया था ! परंतु इस बैठक से टीओके समर्थित पांच से छः भाजपा नगरसेवक इस बैठक से दूरी बनाकर रखे थे इस बात से नाराज चौहान ने मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद बगावत के शुरूआत हो रही हवा को दबाने के लिए कार्यवाई रूपी चाबुक चलाकर बड़ी कार्यवाई के संकेत मिले है, इस विषय पर भाजपा के मनोनीत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी व भाजपा के गट नेता जम्मू पुरस्वनी क्या कहा देखिए पूरी खबर,,,,,,,
मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी की बैठक से गायब थे भाजपा के कई नगरसेवक !
रविन्द्र चौहान के जरिये बागियों के पर कतरने की होगी कार्यवाई !
भाजपा महापौर पंचम कलानी व सुभांगी निकम भाजपा से खुलकर किया है बगावत !
उल्हासनगर-उल्हासनगर 21 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है,उल्हासनगर में वर्तमान राकांपा विधायक ज्योती पप्पू कालानी बनाम भाजपा के कुमार आयलानी में सीधी टक्कर मानी जा रही है,जब कि रिपाई (आ) पार्टी से बागी उम्मीदवार अपक्ष भगवान भालेराव भी विधानसभा की इस रणभूमी में टक्कर देने के लिए मैदान में है।कल 11 तारीख को शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी का प्रचार करने आ रहे है,मुख्यमंत्री के साथ ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे व राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान,सांसद कपिल पाटिल सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे सहित स्थानीय भाजपा व शिवसेना के पदाधिकारी व नगरसेवक मौजूद रहेंगे। इसी प्रचार सभा के बाद भाजपा के बागी नगरसेवकों पर कार्यवाई की गाज गिरेगी !
गौरतलब हो कि गुरुवार की दोपहर में राज्यमंत्री रविन्द्र चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक बुलाई गई थी इस बैठक में भाजपा के पांच से छः नगरसेवक नदारत बताए जा रहे है यह बैठक कल होनी वाली मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी को लेकर किया गया था ! परंतु इस बैठक से टीओके समर्थित पांच से छः भाजपा नगरसेवक इस बैठक से दूरी बनाकर रखे थे इस बात से नाराज चौहान ने मुख्यमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद बगावत के शुरूआत हो रही हवा को दबाने के लिए कार्यवाई रूपी चाबुक चलाकर बड़ी कार्यवाई के संकेत मिले है, इस विषय पर भाजपा के मनोनीत नगरसेवक प्रदीप रामचंदानी व भाजपा के गट नेता जम्मू पुरस्वनी क्या कहा देखिए पूरी खबर,,,,,,,
No Comment to " उल्हासनगर विधानसभा में भाजपा अपने बागी नगरसेवकों पर करेगी कार्यवाई ! "