भाजपा महिला कार्यकर्ता पर टीओके के गुंडों ने किया हमला !
उल्हासनगर कैम्प दो में हुआ यह पूरा मामला !
भाजपा महिला कार्यकर्ता पर पुलिस ने दर्ज किया मामला !
चुनाव में पैसे बाटने का आरोप लगाकर किया गया हमला !
चोपड़ा कोर्ट का रहने वाला दीपक जाधव व महिला सहकर्मीयो ने दिया हमले को अंजाम !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में भाजपा महिला कार्यकर्ता पर चोपड़ा कोर्ट के परिसर में रहने वालों गुंडों से हमला कराने का मामला सामने आया है इस मामले में टीओके लोग होने का आरोप हो रहा है इस मामले में उल्हासनगर पुलिस ठाणे में मामला दर्ज किया गया है ,
उल्हासनगर विधानसभा मतदार संघ प्रभाग क्रमांक आठ में दोपहर दो बजे के करीब भाजपा महिला कार्यकर्ता रजनी मिसाळ उर्फ राणी जो मतदान केंद्र के पास भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी के लिए काम कर रही थी.तभी कुछ लोग एक रिक्से से आये उसमें एक पुरुष और कुछ महिलाए थी उन्होंने आकर राणी पर हमला किया,इस हमले में राणी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. इस हमले के पीछे टीओके व राष्ट्रवादी काँग्रेस की उम्मीदवार ज्योती कालानी के कार्यकर्ता ने घटना को अंजाम दिया है.स्थानीय लोगो के द्वारा किये गए मोबाइल शूटिंग में हमलावर दिखे उसमें चोपड़ा कोर्ट परिसर में रहने वाला गुंडा दीपक जाधव व उसकी महिला गुंडों के द्वारा हमला करते हुए दिखाई दे रहा है ! वीडियो से यह स्पष्ट हो गया हमले के पीछे टीओके के गुंडों का हाथ है !
उल्हासनगर कैम्प दो में हुआ यह पूरा मामला !
भाजपा महिला कार्यकर्ता पर पुलिस ने दर्ज किया मामला !
चुनाव में पैसे बाटने का आरोप लगाकर किया गया हमला !
चोपड़ा कोर्ट का रहने वाला दीपक जाधव व महिला सहकर्मीयो ने दिया हमले को अंजाम !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में भाजपा महिला कार्यकर्ता पर चोपड़ा कोर्ट के परिसर में रहने वालों गुंडों से हमला कराने का मामला सामने आया है इस मामले में टीओके लोग होने का आरोप हो रहा है इस मामले में उल्हासनगर पुलिस ठाणे में मामला दर्ज किया गया है ,
उल्हासनगर विधानसभा मतदार संघ प्रभाग क्रमांक आठ में दोपहर दो बजे के करीब भाजपा महिला कार्यकर्ता रजनी मिसाळ उर्फ राणी जो मतदान केंद्र के पास भाजपा उम्मीदवार कुमार आयलानी के लिए काम कर रही थी.तभी कुछ लोग एक रिक्से से आये उसमें एक पुरुष और कुछ महिलाए थी उन्होंने आकर राणी पर हमला किया,इस हमले में राणी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. इस हमले के पीछे टीओके व राष्ट्रवादी काँग्रेस की उम्मीदवार ज्योती कालानी के कार्यकर्ता ने घटना को अंजाम दिया है.स्थानीय लोगो के द्वारा किये गए मोबाइल शूटिंग में हमलावर दिखे उसमें चोपड़ा कोर्ट परिसर में रहने वाला गुंडा दीपक जाधव व उसकी महिला गुंडों के द्वारा हमला करते हुए दिखाई दे रहा है ! वीडियो से यह स्पष्ट हो गया हमले के पीछे टीओके के गुंडों का हाथ है !
No Comment to " भाजपा महिला कार्यकर्ता पर टीओके के गुंडों ने किया हमला ! "