उल्हासनगर शहर में एक दिन में हुआ हत्या व हाफ मर्डर !
दो बड़ी घटनाओं से शहरवासियों में ब्याप्त हुआ दहशत !
हाफ मर्डर के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
मर्डर के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी भी है फरार !
अपराधियों को नही है कानून का डर, पुलिस को ऐसे अपराधियों पर चलाना पड़ेगा कानून का चाबुक !
ताकि भविष्य में ऐसे अपराध पर लग सके लगाम !
उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में एक ही दिन में दो बड़ी वारदात होने से शहरवासियों में दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया है, एक हत्या का मामला हिलाइन पुलिस स्टेशन की हद में हुआ दूसरा 307 का मामला सेंट्रल पुलिस स्टेशन की हद में हुआ है,दोनो घटनाओं को जिस तरह से अंजाम दिया गया उसको देखर ऐसा लगता है इन अपराधियों को कानून का जरा भी डर नही है,सेंट्रल पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि हिलाइन पुलिस चारो अज्ञात हत्यारो की तलाश में जुटी हुई है !
पुलिस से मिली जानकारी के पहली घटना हिलाइन पुलिस स्टेशन के इलाके की है दिलीप कुशवाहा जो जीन्स सिलाई का कारखाना चलता था बीती रात साढ़े 10 बजे के दरम्यान चार लोग आए और गाले में बैठक नशा करने लगे इसका विरोध दिलीप ने किया तो चारो ने उसपर लोहे की रांड, कैंची से उस पर हमला किया जिससे दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई और चारो अज्ञात हमलावर वहा से फरार हो गए, इस मामले की शिकायत शिव नारायण उर्फ कल्लू मोर्या हिलाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है उसने पुलिस को बताया कि वह चारो को नाम से नही जानता है अगर सामने आएगा तो पहचान लेगा इस मामले की जांच हिलाइन पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक क्राइम ब्रांच एम के खांदारे कर रहे है, वही दूसरा मामले में राकेश श्याम कुमार राम जो पेशे से वेटर उसकी शिकायत पर सेंट्रल पुलिस ने मामला दर्ज किया है उसने पुलिस को बताया कि वह अपने काम से वापस आ रहा तभी रास्ते मे आरोपी अतुल उर्फ बाबू यादव, व खंडू उर्फ कालू शिंदे ने उसे रुकार कर मोबाइल और पैसा देने को कहा इससे राकेश जब मना किया तो दोनो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपियों ने उसे वही पर छोड़कर भाग गए बाद में दूसरे लोगो ने उसे अस्पताल पहुचाया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है,सेंट्रल पुलिस ने इस मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले की आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एम जे जाधव के द्वारा किया जा रहा है,जिस तरह से दोनो मामलों को अंजाम दिया गया उसको देकर यह कहा जाय कि अपराधियों को कानून का जरा भी डर नही रहा है इस लिए इस तरह के अपराधों मे अचानक बढ़ोत्तरी हुई है !
दो बड़ी घटनाओं से शहरवासियों में ब्याप्त हुआ दहशत !
हाफ मर्डर के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
मर्डर के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी भी है फरार !
अपराधियों को नही है कानून का डर, पुलिस को ऐसे अपराधियों पर चलाना पड़ेगा कानून का चाबुक !
ताकि भविष्य में ऐसे अपराध पर लग सके लगाम !
उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में एक ही दिन में दो बड़ी वारदात होने से शहरवासियों में दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया है, एक हत्या का मामला हिलाइन पुलिस स्टेशन की हद में हुआ दूसरा 307 का मामला सेंट्रल पुलिस स्टेशन की हद में हुआ है,दोनो घटनाओं को जिस तरह से अंजाम दिया गया उसको देखर ऐसा लगता है इन अपराधियों को कानून का जरा भी डर नही है,सेंट्रल पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि हिलाइन पुलिस चारो अज्ञात हत्यारो की तलाश में जुटी हुई है !
पुलिस से मिली जानकारी के पहली घटना हिलाइन पुलिस स्टेशन के इलाके की है दिलीप कुशवाहा जो जीन्स सिलाई का कारखाना चलता था बीती रात साढ़े 10 बजे के दरम्यान चार लोग आए और गाले में बैठक नशा करने लगे इसका विरोध दिलीप ने किया तो चारो ने उसपर लोहे की रांड, कैंची से उस पर हमला किया जिससे दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई और चारो अज्ञात हमलावर वहा से फरार हो गए, इस मामले की शिकायत शिव नारायण उर्फ कल्लू मोर्या हिलाइन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है उसने पुलिस को बताया कि वह चारो को नाम से नही जानता है अगर सामने आएगा तो पहचान लेगा इस मामले की जांच हिलाइन पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक क्राइम ब्रांच एम के खांदारे कर रहे है, वही दूसरा मामले में राकेश श्याम कुमार राम जो पेशे से वेटर उसकी शिकायत पर सेंट्रल पुलिस ने मामला दर्ज किया है उसने पुलिस को बताया कि वह अपने काम से वापस आ रहा तभी रास्ते मे आरोपी अतुल उर्फ बाबू यादव, व खंडू उर्फ कालू शिंदे ने उसे रुकार कर मोबाइल और पैसा देने को कहा इससे राकेश जब मना किया तो दोनो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपियों ने उसे वही पर छोड़कर भाग गए बाद में दूसरे लोगो ने उसे अस्पताल पहुचाया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है,सेंट्रल पुलिस ने इस मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले की आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एम जे जाधव के द्वारा किया जा रहा है,जिस तरह से दोनो मामलों को अंजाम दिया गया उसको देकर यह कहा जाय कि अपराधियों को कानून का जरा भी डर नही रहा है इस लिए इस तरह के अपराधों मे अचानक बढ़ोत्तरी हुई है !
No Comment to " उल्हासनगर शहर में एक दिन में हुआ हत्या व हाफ मर्डर ! "