भाजपा प्रत्याशी आयलानी के प्रचार के भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी हुआ आगमन !
इंटरनेशनल लिट्टी चोखा के गाने पर लोगो को किया मंत्रमुग्ध !
कुमार आयलानी चुनाव जीते तो मंत्री बनना है तय -मनोज तिवारी
इस देश में इस बार तीन दिवाली मनाए जाएगी जल्द मिलने वाली खुशखबरी-स्वेतशालिनी
उल्हासनगर-उल्हासनगर में शिवसेना भाजपा महायुती के उम्मीदवार कुमार आयलानी के प्रचार में उतरे भोजपुरी महानायक , एवं सांसद मनोज तिवारी मृदुल अपने इंटरनेशनल लिट्टी चोखा गाने के जरिए विधान सभा हिंदी भाषी मतदाओं को कुमार आयलानी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और यह भी कहा इस बार आयलानी जीते तो उल्हासनगर का मंत्री भी बनेगा ! उत्तरभारतीय मतदाओं को निर्णायक भूमिका में देखते हुए सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से उत्तरभारतीय मतदाताओं को लुभाने में लगी है , भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आगमन पर भव्य आयोजन किया गया था।
आयोजित कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर उत्तरभारतीय समाज ने शिरकत की जिस दौरान मनोज तिवारी ने पहले तो राष्ट्रवादी और कोंग्रेस पार्टी को आड़े हांथो लेते हुए जनता से अपील की की अगर कोई भी व्यक्ति बैंक अकाउंट खोलने जाता ,है तो सबसे पहले बैंक के बारे में पता कर ले कि वह बैंक कोई राष्ट्रवादी का व्यक्ति तो नही संचालित कर रहा हैI , आप सिर्फ सरकारी बैंकों में ही खाता खोले , साथ ही साथ राहुल गांधी जी पर व्यंगात्मक टिप्पड़ी करते हुए कहा कि पप्पू का राफेल फेल हो गया और मोदी जी का राफेल आ गया । तिवारी ने आयोजित कार्यक्रम में आये लोगो को लुभाते हुए इंटरनेशनल लिट्टी चोखा के गाने के माध्यम से मतदाओं को अपील की की वह आगामी चुनाव में मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान बूथ पर पहुचे और कुमार आयलानी को भारी मतों से विजयी बनाये, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारी महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता स्वेता शालिनी ने अपने भाषण के दौरान मोदी और देवेंद्र फडणवीस जी के विकास कार्यो का हवाला देते जिताने की अपील की और राम मंदिर पर आगामी 18 तारीख तक बड़ी खबर की बात कहते हुए जल्द ही राम भक्तों की मनसा पूर्ण होने की बात कही ।आयोजित कार्यक्रम उल्हासनगर के एंटीलिया में रखा गया था भाजपा के प्रत्याशी कुमार आयलानी के पक्ष में मनोज तिवारी ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी को वोट देकर विजयी बनाएं कार्यक्रम में भाजपा के नेता मनोज लासी, प्रकाश माखिजा अनिल पांडे राम वाधवासहित हजारों उत्तर भारतीय मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के भाजपा के शोसल मीडिया व प्रवक्ता राम वाधवा ने सब का आभार ब्यक्त किया है !
इंटरनेशनल लिट्टी चोखा के गाने पर लोगो को किया मंत्रमुग्ध !
कुमार आयलानी चुनाव जीते तो मंत्री बनना है तय -मनोज तिवारी
इस देश में इस बार तीन दिवाली मनाए जाएगी जल्द मिलने वाली खुशखबरी-स्वेतशालिनी
उल्हासनगर-उल्हासनगर में शिवसेना भाजपा महायुती के उम्मीदवार कुमार आयलानी के प्रचार में उतरे भोजपुरी महानायक , एवं सांसद मनोज तिवारी मृदुल अपने इंटरनेशनल लिट्टी चोखा गाने के जरिए विधान सभा हिंदी भाषी मतदाओं को कुमार आयलानी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और यह भी कहा इस बार आयलानी जीते तो उल्हासनगर का मंत्री भी बनेगा ! उत्तरभारतीय मतदाओं को निर्णायक भूमिका में देखते हुए सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से उत्तरभारतीय मतदाताओं को लुभाने में लगी है , भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आगमन पर भव्य आयोजन किया गया था।
आयोजित कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर उत्तरभारतीय समाज ने शिरकत की जिस दौरान मनोज तिवारी ने पहले तो राष्ट्रवादी और कोंग्रेस पार्टी को आड़े हांथो लेते हुए जनता से अपील की की अगर कोई भी व्यक्ति बैंक अकाउंट खोलने जाता ,है तो सबसे पहले बैंक के बारे में पता कर ले कि वह बैंक कोई राष्ट्रवादी का व्यक्ति तो नही संचालित कर रहा हैI , आप सिर्फ सरकारी बैंकों में ही खाता खोले , साथ ही साथ राहुल गांधी जी पर व्यंगात्मक टिप्पड़ी करते हुए कहा कि पप्पू का राफेल फेल हो गया और मोदी जी का राफेल आ गया । तिवारी ने आयोजित कार्यक्रम में आये लोगो को लुभाते हुए इंटरनेशनल लिट्टी चोखा के गाने के माध्यम से मतदाओं को अपील की की वह आगामी चुनाव में मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान बूथ पर पहुचे और कुमार आयलानी को भारी मतों से विजयी बनाये, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारी महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता स्वेता शालिनी ने अपने भाषण के दौरान मोदी और देवेंद्र फडणवीस जी के विकास कार्यो का हवाला देते जिताने की अपील की और राम मंदिर पर आगामी 18 तारीख तक बड़ी खबर की बात कहते हुए जल्द ही राम भक्तों की मनसा पूर्ण होने की बात कही ।आयोजित कार्यक्रम उल्हासनगर के एंटीलिया में रखा गया था भाजपा के प्रत्याशी कुमार आयलानी के पक्ष में मनोज तिवारी ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा के उम्मीदवार कुमार आयलानी को वोट देकर विजयी बनाएं कार्यक्रम में भाजपा के नेता मनोज लासी, प्रकाश माखिजा अनिल पांडे राम वाधवासहित हजारों उत्तर भारतीय मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के भाजपा के शोसल मीडिया व प्रवक्ता राम वाधवा ने सब का आभार ब्यक्त किया है !
No Comment to " भाजपा प्रत्याशी आयलानी के प्रचार के भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी हुआ आगमन ! "