अम्बरनाथ विधानसभा सीट पर विजय दशमी के दिन हुआ राकांपा-कांग्रेस का भरत मिलाप !
इस मिलाप से कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित सालवे को मिली मजबूती !
उल्हासनगर व अम्बरनाथ की जनता वर्तमान शिवसेना विधायक से है नाराज मिलेगा उसका फायदा -रोहित सालवे
रांकपा उम्मीदवार के समर्थन के बाद विरोधी खेमे की रात की नींद हुई हराम !
अम्बरनाथ-अम्बरनाथ विधानसभा सीट पर विजय दशमी के दिन एक राजनीतिक भरत मिलाप देखने में आया ! रांकपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों के बीच आघाड़ी होते हुए भी रांकपा की तरफ से एक उम्मीदवार मैदान में थे उन्होंने आज पत्रकार परिषद में कहा कि समय पर नही पहुचने के कारण हमें हमारा नामांकन पत्र पीछे नही ले सका , लेकिन अब हम साथ है और हमारा पूरा समर्थन कॉंग्रेस के उम्मीदवार को रहेगा, यह कहना है राकांपा के उम्मीदवार प्रवीण खरात जाहिर किया है.
गौरतलब हो कि राज्य के विधानसभा चुनाव कॉंग्रेस तथा राकांपा मिलकर लड़ने वाले है, ऐसे में अम्बरनाथ विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार रोहित सालवे के सामने राकांपा के उम्मीदवार प्रवीण खरात ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया था, उम्मीद थी कि आखरी समय यह नामांकन वापस ले लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसको लेकर दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच संभ्रम की स्थिति बनी हुई थी. आखिर मंगलवार को राकांपा के शहराध्यक्ष सदाशिव पाटिल के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार परिषद में खरात ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह सब गलती से हो गया है, और चुनाव में उनका तथा पूरी राकांपा का समर्थन अघाड़ी के उम्मीदवार रोहित सालवे को ही रहेगा. इस बीच शहराध्यक्ष सदाशिव पाटिल ने मांग की है कि, पार्टी के एबी फार्म वितरण में गड़बड़ी करने वाले पर वरिष्ठों द्वारा कार्यवाई की जाए. इस विजय दशमी के दिन हुए भरत मिलाप से विरोधी खेमे की रात की नींद हराम हो गई है ! इससे कांग्रेस उम्मीदवार रोहित सालवे को चुनाव में कितना फायदा मिलता है यह देखना होगा !
इस मिलाप से कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित सालवे को मिली मजबूती !
उल्हासनगर व अम्बरनाथ की जनता वर्तमान शिवसेना विधायक से है नाराज मिलेगा उसका फायदा -रोहित सालवे
रांकपा उम्मीदवार के समर्थन के बाद विरोधी खेमे की रात की नींद हुई हराम !
अम्बरनाथ-अम्बरनाथ विधानसभा सीट पर विजय दशमी के दिन एक राजनीतिक भरत मिलाप देखने में आया ! रांकपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों के बीच आघाड़ी होते हुए भी रांकपा की तरफ से एक उम्मीदवार मैदान में थे उन्होंने आज पत्रकार परिषद में कहा कि समय पर नही पहुचने के कारण हमें हमारा नामांकन पत्र पीछे नही ले सका , लेकिन अब हम साथ है और हमारा पूरा समर्थन कॉंग्रेस के उम्मीदवार को रहेगा, यह कहना है राकांपा के उम्मीदवार प्रवीण खरात जाहिर किया है.
गौरतलब हो कि राज्य के विधानसभा चुनाव कॉंग्रेस तथा राकांपा मिलकर लड़ने वाले है, ऐसे में अम्बरनाथ विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार रोहित सालवे के सामने राकांपा के उम्मीदवार प्रवीण खरात ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया था, उम्मीद थी कि आखरी समय यह नामांकन वापस ले लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसको लेकर दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच संभ्रम की स्थिति बनी हुई थी. आखिर मंगलवार को राकांपा के शहराध्यक्ष सदाशिव पाटिल के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार परिषद में खरात ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह सब गलती से हो गया है, और चुनाव में उनका तथा पूरी राकांपा का समर्थन अघाड़ी के उम्मीदवार रोहित सालवे को ही रहेगा. इस बीच शहराध्यक्ष सदाशिव पाटिल ने मांग की है कि, पार्टी के एबी फार्म वितरण में गड़बड़ी करने वाले पर वरिष्ठों द्वारा कार्यवाई की जाए. इस विजय दशमी के दिन हुए भरत मिलाप से विरोधी खेमे की रात की नींद हराम हो गई है ! इससे कांग्रेस उम्मीदवार रोहित सालवे को चुनाव में कितना फायदा मिलता है यह देखना होगा !
No Comment to " अम्बरनाथ विधानसभा सीट पर विजय दशमी के दिन हुआ राकांपा-कांग्रेस का भरत मिलाप ! "