उल्हासनगर का शराब माफिया को पालघर पुलिस ने किया गिरफ्तार !
10 लाख 53 हजार 7 सौ 80 रूपये की किमत की विदशी शराब भी किया बरामद !
दिपक खिरणी ,एकनाथ पवार व अरविंद लखु वाडिया को पुलिस ने किया है गिरफ्तार !
विदेशी शराब के तस्करी करने का है पूरा मामला !
उल्हासनगर के इस रैकेट में लिप्त कई और शराब तस्करों के नाम का हो सकता है खुलासा ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर पालघर पुलिस स्टेशन ने विरार के हद के अहमदाबाद महामार्ग पर एक इनोहा कार को कब्जे में लेकर कार से 10 लाख 53 हजार 7 सौ 80 रूपये की किमत की विदशी शराब बरामद करते हुए,तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, इतने बड़े पैमाने पर विदेशी शराब उल्हासनगर लाये जाते पकड़े जाने की घटना से पुलिस विभाग साक्रिय हो गयी है।
मिली जानकर के अनुसार पालघर के पुलिस निरीक्षक रविद्र नाइक, प्रभारी अधिकारी व पालघर पुलिस टीम को अपने मुखबिरो से जानकारी मिली कि गोवा से अहमदाबाद महामार्ग से होकर एक कार से बड़े पैमाने पर विदेशी शराब उल्हासनगर की तरफ ले जायी जा रही है, इस मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अहमदाबाद महामार्ग,हरियाणा पंजाब हॉटेल के सामने से गुजर रही एक इनोहा कार एम एच 43/एवी 7038 को रोककर तलाशी ली तो कार से मैकडोल, रिसर्व व्हिस्की,एम्प्रियल ब्लू व्हिस्की,ग्रीन व्हिस्की,डीएसपी,रॉयल रेंज जैसे कई नामी कंपनियों के विदेशी शराब की बोतल कार से बरामद की जिसकी कुल किमत 10 लाख 53 हजार 7 सौ 80 रूपये है. पालघर पुलिस इस मामले में दिपक अशोकलाल खिरणी उल्हासनगर-४ निवासी ,एकनाथ सीताराम पवार कल्याण निवाशी व अरविंद लखु वाडिया को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुम्बई दारुबन्दी कलम 65 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पालघर पुलिस कर रही है।
10 लाख 53 हजार 7 सौ 80 रूपये की किमत की विदशी शराब भी किया बरामद !
दिपक खिरणी ,एकनाथ पवार व अरविंद लखु वाडिया को पुलिस ने किया है गिरफ्तार !
विदेशी शराब के तस्करी करने का है पूरा मामला !
उल्हासनगर के इस रैकेट में लिप्त कई और शराब तस्करों के नाम का हो सकता है खुलासा ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर पालघर पुलिस स्टेशन ने विरार के हद के अहमदाबाद महामार्ग पर एक इनोहा कार को कब्जे में लेकर कार से 10 लाख 53 हजार 7 सौ 80 रूपये की किमत की विदशी शराब बरामद करते हुए,तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, इतने बड़े पैमाने पर विदेशी शराब उल्हासनगर लाये जाते पकड़े जाने की घटना से पुलिस विभाग साक्रिय हो गयी है।
मिली जानकर के अनुसार पालघर के पुलिस निरीक्षक रविद्र नाइक, प्रभारी अधिकारी व पालघर पुलिस टीम को अपने मुखबिरो से जानकारी मिली कि गोवा से अहमदाबाद महामार्ग से होकर एक कार से बड़े पैमाने पर विदेशी शराब उल्हासनगर की तरफ ले जायी जा रही है, इस मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अहमदाबाद महामार्ग,हरियाणा पंजाब हॉटेल के सामने से गुजर रही एक इनोहा कार एम एच 43/एवी 7038 को रोककर तलाशी ली तो कार से मैकडोल, रिसर्व व्हिस्की,एम्प्रियल ब्लू व्हिस्की,ग्रीन व्हिस्की,डीएसपी,रॉयल रेंज जैसे कई नामी कंपनियों के विदेशी शराब की बोतल कार से बरामद की जिसकी कुल किमत 10 लाख 53 हजार 7 सौ 80 रूपये है. पालघर पुलिस इस मामले में दिपक अशोकलाल खिरणी उल्हासनगर-४ निवासी ,एकनाथ सीताराम पवार कल्याण निवाशी व अरविंद लखु वाडिया को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुम्बई दारुबन्दी कलम 65 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पालघर पुलिस कर रही है।
No Comment to " उल्हासनगर का शराब माफिया को पालघर पुलिस ने किया गिरफ्तार ! "