घरों से मोबाईल चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
लोगो के घरों चुराए आठ मोबाईल फोन को पुलिस ने किया बरामद !
लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी लोगो के घरों से फोन गायब होने की शिकायतें !
उल्हासनगर -उल्हासनगर सुबह के समय घरों में घुसकर लोगो के मोबाईल चोरी करने वाले चोर को सेंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से चोरी किये गए आठ मोबाईल फोन को पुलिस ने बरामद किया है, गौरतलब हो कि सुबह के समय लोगो के घरों में चोरी छुपे मोबाईल को चुराने की घटना की कई शिकायतें सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. उन्ही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर, पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोते इनके आदेश पर पुलिस उप निरीक्षक योगेश गायकर इनकी टीम को मामले की जांच करने का आदेश दिया था.उसी की मामले की जांच के दौरान पता चला कि अशोक अनिल टाकीज के पास की मिलन नगर झोपडपट्टी में रहने वाले धनंजय कैलाश कुमावत(20) यह मोबाईल चोरी करता है ऐसी जानकारी मिली थी. उसी जानकारी के अनुसार पर पुलिस उप निरीक्षक योगेश गायकर, सलीम तडवी, पुलिस हवालदार संजय सुर्वे, संतोष भुंडेरे, पुलिस नाईक अनिल ठाकूर, संजय चौधरी, रवी गावित, प्रवीण पाटील इनकी टीम ने आरोपी धनंजय कुमावत को गिरफ्तार किया और उसके पास से 80 हजार रुपये किंमत के आठ मोबाईल फोन को बरामद किया है, इस विषय पर एसीपी टेले ने क्या सुनिये उनकी जुबानी,,,,,
लोगो के घरों चुराए आठ मोबाईल फोन को पुलिस ने किया बरामद !
लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी लोगो के घरों से फोन गायब होने की शिकायतें !
उल्हासनगर -उल्हासनगर सुबह के समय घरों में घुसकर लोगो के मोबाईल चोरी करने वाले चोर को सेंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से चोरी किये गए आठ मोबाईल फोन को पुलिस ने बरामद किया है, गौरतलब हो कि सुबह के समय लोगो के घरों में चोरी छुपे मोबाईल को चुराने की घटना की कई शिकायतें सेंट्रल पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. उन्ही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर, पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कोते इनके आदेश पर पुलिस उप निरीक्षक योगेश गायकर इनकी टीम को मामले की जांच करने का आदेश दिया था.उसी की मामले की जांच के दौरान पता चला कि अशोक अनिल टाकीज के पास की मिलन नगर झोपडपट्टी में रहने वाले धनंजय कैलाश कुमावत(20) यह मोबाईल चोरी करता है ऐसी जानकारी मिली थी. उसी जानकारी के अनुसार पर पुलिस उप निरीक्षक योगेश गायकर, सलीम तडवी, पुलिस हवालदार संजय सुर्वे, संतोष भुंडेरे, पुलिस नाईक अनिल ठाकूर, संजय चौधरी, रवी गावित, प्रवीण पाटील इनकी टीम ने आरोपी धनंजय कुमावत को गिरफ्तार किया और उसके पास से 80 हजार रुपये किंमत के आठ मोबाईल फोन को बरामद किया है, इस विषय पर एसीपी टेले ने क्या सुनिये उनकी जुबानी,,,,,
No Comment to " घरों से मोबाईल चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! "