पुरानी रंजिश की वजह से लड़के की गई पिटाई व हवा दागी गई गोलियां !
पुलिस ने आठ लोगो के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर !
फायरिंग की घटना से आस पास के इलाकों में दहशत का माहौल !
पुलिस का नही रहा डर, गुंडों दे रहे है खुलेआम घटनाओं को अंजाम ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर पुरानी रंजिश के चलते हाजी मलंग अंबरनाथ ग्रामीण इलाके के भाल गॉव परिसर में आयडीयल कॉलेज के बाहर कुछ गुंडों के द्वारा हवा में फायरिंग करने की घटना प्रकाश में आई है वहीं हिल लाइन पुलिस ने इस मामले में आठ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अविनाश लक्ष्मण अगिवाले जो कि एक छात्र है वह म्हाराल गॉव जीवदानी माता मंदिर के पास रहनेवाले युवक ने हिल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है वह अपने दोस्तों के साथ 6 दिसबंर की दोपहर को वह अपनी बुआ से घर से अपने घर की तरफ आ रहा था तभी वह जैसे ही भाल गांव के आयडियल कॉलेज के बाहर पहुचा तो कुणाल म्हात्रे ने अपने साथियों के साथ उसका रास्ता रोका और उसे धमकी दी और उसको गाड़ी में खिंच लिया और उसके साथ मारपीट की और हवा में फायरिंग कर दी वहीं हिल लाइन पुलिस ने कुणाल म्हात्रे , राहुल पाटिल सहित आठ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया वहीं घायल अविनाश का उपचार उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है जबकि इस घटना के बाद फिर से पुलिस प्रशासन के ऊपर उंगली उठना शुरू हो गई है, वही इस मामले पर अंबरनाथ ऐसी ने कहा है सभी आरोपियों की तलाश पुलिस जुटी जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे, वहीं इस पूरे मामले के पीछे कुणाल म्हात्रे और अविनाश में पुरानी रंजिश थी उसी की वजह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है ऐसा बताया जा रहा है !
पुलिस ने आठ लोगो के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर !
फायरिंग की घटना से आस पास के इलाकों में दहशत का माहौल !
पुलिस का नही रहा डर, गुंडों दे रहे है खुलेआम घटनाओं को अंजाम ?
उल्हासनगर-उल्हासनगर पुरानी रंजिश के चलते हाजी मलंग अंबरनाथ ग्रामीण इलाके के भाल गॉव परिसर में आयडीयल कॉलेज के बाहर कुछ गुंडों के द्वारा हवा में फायरिंग करने की घटना प्रकाश में आई है वहीं हिल लाइन पुलिस ने इस मामले में आठ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अविनाश लक्ष्मण अगिवाले जो कि एक छात्र है वह म्हाराल गॉव जीवदानी माता मंदिर के पास रहनेवाले युवक ने हिल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है वह अपने दोस्तों के साथ 6 दिसबंर की दोपहर को वह अपनी बुआ से घर से अपने घर की तरफ आ रहा था तभी वह जैसे ही भाल गांव के आयडियल कॉलेज के बाहर पहुचा तो कुणाल म्हात्रे ने अपने साथियों के साथ उसका रास्ता रोका और उसे धमकी दी और उसको गाड़ी में खिंच लिया और उसके साथ मारपीट की और हवा में फायरिंग कर दी वहीं हिल लाइन पुलिस ने कुणाल म्हात्रे , राहुल पाटिल सहित आठ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया वहीं घायल अविनाश का उपचार उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है जबकि इस घटना के बाद फिर से पुलिस प्रशासन के ऊपर उंगली उठना शुरू हो गई है, वही इस मामले पर अंबरनाथ ऐसी ने कहा है सभी आरोपियों की तलाश पुलिस जुटी जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे, वहीं इस पूरे मामले के पीछे कुणाल म्हात्रे और अविनाश में पुरानी रंजिश थी उसी की वजह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है ऐसा बताया जा रहा है !
No Comment to " पुरानी रंजिश की वजह से लड़के की गई पिटाई व हवा दागी गई गोलियां ! "