नालासोपार में मनपा अधिकारी की गुंडा राज !
वीडियो, सीधा दिख रहा है कि झगड़े की शुरुआत मनपा कर्मचारी ने किया है !
अवैध ढेले पर कार्यवाई से जुड़ा हुआ है पूरा मामला !
मनपा अधिकारी शिकायत पीड़ित परिवार पर दर्ज हुआ मामला !
(नालासोपारा ओम प्रकाश यादव की रिपोर्ट )
नालासोपारा-नालासोपारा पूर्व राजनगर इलाके की घटना है,दरअसल बात है कि वसई शहर महानगर पालिका अतिक्रमण विभाग द्वारा राजनगर क्षेत्र में दोपहर 12 बजे के आसपास अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई हेतु पहुंची थी। कार्रवाई की वायरल वीडियो मे साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि मनपा कर्मचारी कार्रवाई जैसे ही शुरू की,वैसे ही कर्मचारी और हाथगाड़ी वाले से दोनों में कहा सुनी हो गई।लेकिन जो काम कर्मचारियों को सिस्टम के साथ करना चाहिए था ,वह न करके हाथगाड़ी वाले से भीड़ गए। जब हाथगाड़ी वाले कार्रवाई में अड़चन डाले रहे थे तो उन्हें तत्काल इसकी शिकायत मनपा उच्च अधिकारी को करनी चाहिए था। तथा उनके मार्गदर्शन में हाथगाड़ी के खिलाफ सरकारी कामकाज अड़चन डालने को लेकर उनपर मामला दर्ज करवाना चाहिए था, लेकीन कर्मचारी यह करने की बजाए हाथगाड़ी वाले से भीड़ गए... वीडियो में देखिये ; झगड़े की शुरुआत मनपा कर्मचारी द्वारा शुरू की गई,,वीडियो में कर्मचारी गोकुल पाटिल किस तरह से एक महिला से भिड़ गए है,देखिए पूरा मामला वीडियो क्लिप के जरिए,,,,,
वीडियो, सीधा दिख रहा है कि झगड़े की शुरुआत मनपा कर्मचारी ने किया है !
अवैध ढेले पर कार्यवाई से जुड़ा हुआ है पूरा मामला !
मनपा अधिकारी शिकायत पीड़ित परिवार पर दर्ज हुआ मामला !
(नालासोपारा ओम प्रकाश यादव की रिपोर्ट )
नालासोपारा-नालासोपारा पूर्व राजनगर इलाके की घटना है,दरअसल बात है कि वसई शहर महानगर पालिका अतिक्रमण विभाग द्वारा राजनगर क्षेत्र में दोपहर 12 बजे के आसपास अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई हेतु पहुंची थी। कार्रवाई की वायरल वीडियो मे साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि मनपा कर्मचारी कार्रवाई जैसे ही शुरू की,वैसे ही कर्मचारी और हाथगाड़ी वाले से दोनों में कहा सुनी हो गई।लेकिन जो काम कर्मचारियों को सिस्टम के साथ करना चाहिए था ,वह न करके हाथगाड़ी वाले से भीड़ गए। जब हाथगाड़ी वाले कार्रवाई में अड़चन डाले रहे थे तो उन्हें तत्काल इसकी शिकायत मनपा उच्च अधिकारी को करनी चाहिए था। तथा उनके मार्गदर्शन में हाथगाड़ी के खिलाफ सरकारी कामकाज अड़चन डालने को लेकर उनपर मामला दर्ज करवाना चाहिए था, लेकीन कर्मचारी यह करने की बजाए हाथगाड़ी वाले से भीड़ गए... वीडियो में देखिये ; झगड़े की शुरुआत मनपा कर्मचारी द्वारा शुरू की गई,,वीडियो में कर्मचारी गोकुल पाटिल किस तरह से एक महिला से भिड़ गए है,देखिए पूरा मामला वीडियो क्लिप के जरिए,,,,,
No Comment to " नालासोपार में मनपा अधिकारी की गुंडा राज ! "