निर्मला जूस सेंटर का गुंडाराज ? कानून को ठेंगा दिखाकर पूरी रात चलता है जूस सेंटर !
कार्यवाई करने गई पुलिस टीम के साथ किया मारपीट !
पुलिस ने दुकान मालिक समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार !
जूस सेंटर मालिक पवन गुप्ता पर पहले से ही दर्ज है कई अपराधिक मामले !
टीओके पदाधिकारी को झूठे मामले में फंसाने का लग चुका है आरोप !
उल्हासनगर-उल्हासनगर दो नम्बर परिसर में निर्मला जूस सेंटर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है इस गुंडागर्दी के शिकार बने पुलिस वाले ! अमन टाकीज परिसर में स्थित निर्मला जूस सेंटर लेट नाइट 2 बजे चालू था उसी पर कार्यवाई करने गई पुलिस के साथ जूस सेंटर के मालिक के द्वारा हाथापाई व मारपीट करने की घटना सामने आई है इस मामले में सेंट्रल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है ! यह वही पवन गुप्ता जिसने कुछ महीने पहले टीओके के पदाधिकारी रोशन माखीजा व उनके दोस्तों के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कराकर उन्हें फंसाने का काम किया था इसके ऊपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है ! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक जूस सेंटर चलने की सूचना पुलिस को मिली थी उसी की कार्यवाही करने पुलिस की टीम गई थी और निर्मला जूस सेंटर को बंद करने की बात कर रहे तभी जूस सेंटर के मालिक पवन गुप्ता , उसकी पत्नी प्रियंका गुप्ता और एक अन्य महिला नीता आवडे ने उन्हें रोका और उल्टा पुलिस के साथ मारपीट करने लगे इस घटना के चलते बड़ी मात्रा में स्थानीय लोग जमा हो गए कुछ लोगो ने घटना का वीडियो बना जिससे बाद में सोशल साइड पर वायर किया गया है, वहीँ पुलिस ने इस मामले में कार्यवाई करते हुए हुए पवन गुप्ता , प्रियंका गुप्ता और नीता आवडे को गिरफ्तार किया उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जहाँ कोर्ट ने तीनों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है,बता दे कि पवन गुप्ता यह एक गुनहगार किस्म का ब्यक्ति है कुछ दिनों पहले इसने टीओके पार्टी के पदाधिकारी रोशन माखीजा व उनके साथियों पर एक फर्जी केश में फंसाया था ठीक उसी की तर्ज पर इसने पुलिस वालों को फंसाने का जाल बनाया था परन्तु वह खुद उसी जाल में फंस गया इसने खुद अपना हाथ से गाड़ी का कांच फोड़ कर घायल होने का ड्रामा किया था परन्तु पुलिस सावधान थी इस लिए वह बच गई, पवन गुप्ता पर पहले से ही गई संगीन मामले दर्ज है इस लिए ऐसे अपराधी पर कानूनी कार्यवाई कठोर तरीके से करने की जरूरत है नही आने वाले समय दूसरा कोई बेगुनाह इसके षणयंत्र में न फंसे !
कार्यवाई करने गई पुलिस टीम के साथ किया मारपीट !
पुलिस ने दुकान मालिक समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार !
जूस सेंटर मालिक पवन गुप्ता पर पहले से ही दर्ज है कई अपराधिक मामले !
टीओके पदाधिकारी को झूठे मामले में फंसाने का लग चुका है आरोप !
उल्हासनगर-उल्हासनगर दो नम्बर परिसर में निर्मला जूस सेंटर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है इस गुंडागर्दी के शिकार बने पुलिस वाले ! अमन टाकीज परिसर में स्थित निर्मला जूस सेंटर लेट नाइट 2 बजे चालू था उसी पर कार्यवाई करने गई पुलिस के साथ जूस सेंटर के मालिक के द्वारा हाथापाई व मारपीट करने की घटना सामने आई है इस मामले में सेंट्रल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है ! यह वही पवन गुप्ता जिसने कुछ महीने पहले टीओके के पदाधिकारी रोशन माखीजा व उनके दोस्तों के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कराकर उन्हें फंसाने का काम किया था इसके ऊपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है ! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक जूस सेंटर चलने की सूचना पुलिस को मिली थी उसी की कार्यवाही करने पुलिस की टीम गई थी और निर्मला जूस सेंटर को बंद करने की बात कर रहे तभी जूस सेंटर के मालिक पवन गुप्ता , उसकी पत्नी प्रियंका गुप्ता और एक अन्य महिला नीता आवडे ने उन्हें रोका और उल्टा पुलिस के साथ मारपीट करने लगे इस घटना के चलते बड़ी मात्रा में स्थानीय लोग जमा हो गए कुछ लोगो ने घटना का वीडियो बना जिससे बाद में सोशल साइड पर वायर किया गया है, वहीँ पुलिस ने इस मामले में कार्यवाई करते हुए हुए पवन गुप्ता , प्रियंका गुप्ता और नीता आवडे को गिरफ्तार किया उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जहाँ कोर्ट ने तीनों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है,बता दे कि पवन गुप्ता यह एक गुनहगार किस्म का ब्यक्ति है कुछ दिनों पहले इसने टीओके पार्टी के पदाधिकारी रोशन माखीजा व उनके साथियों पर एक फर्जी केश में फंसाया था ठीक उसी की तर्ज पर इसने पुलिस वालों को फंसाने का जाल बनाया था परन्तु वह खुद उसी जाल में फंस गया इसने खुद अपना हाथ से गाड़ी का कांच फोड़ कर घायल होने का ड्रामा किया था परन्तु पुलिस सावधान थी इस लिए वह बच गई, पवन गुप्ता पर पहले से ही गई संगीन मामले दर्ज है इस लिए ऐसे अपराधी पर कानूनी कार्यवाई कठोर तरीके से करने की जरूरत है नही आने वाले समय दूसरा कोई बेगुनाह इसके षणयंत्र में न फंसे !
No Comment to " निर्मला जूस सेंटर का गुंडाराज ? कानून को ठेंगा दिखाकर पूरी रात चलता है जूस सेंटर ! "