दिलीप राजवानी के हाइबोल्टेज ड्रामे का कोणार्क बैंक के डारेक्टर ने किया चौकाने वाला खुलासा !
बैंक रिकवरी टीम को डराने के दुकानदार ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का किया था ड्रामा ।
हाईबोल्टेज ड्रामे के बाद बैंक व पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए राजवानी हॉस्पिटल में एडमिट !
राजवानी के हाईबोल्टेज ड्रामे पर कोणार्क बैंक के डायरेक्टर अन्नू मनवानी व मैनेजर गलानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,
उल्हासनगर-उल्हासनगर के नेहरू चौक स्थित मुख्य बाजार में स्थित यूनिवर्सल पटाखे की दुकान की जब्ती करने आये कोणार्क बैंक के रिकवरी कर्मियों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने वाले दुकानदार दिलीप राजवानी ने बैंक के डायरेक्टर पर दबाव बनाने के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया था।बैंक कर्मियों के साथ गयी पुलिस ने राजवानी को हिरासत में लिया था,परन्तु हाईबोल्टेज ड्रामे के बाद राजवानी ब्रदर्स ने दिलीप राजवानी को उपचार के लिए स्थानीय शिवनेरी हॉस्पिटल में एडमिट किया है। बात वही पर नही खत्म हुआ अपनी अस्पताल में भर्ती फोटो भी सोशल साइड पर वायर करवाकर प्रेसर बनाने का नायाब षणयंत्र भी किया गया है !
गौरतलब हो कि बैंक के डायरेक्टर अन्नू मनवानी ने बताया कि साई कुटीर नामक इमारत में स्थित फ्लैट मॉर्गेज रखकर दिलीप राजवानी व अन्य भाइयो ने बैंक से 55 लाख रुपये का बिजनेस लोन लिया था,इन्होंने ईएमआई के तहत 25 लाख रुपये की अदायगी कर चुके है जब कि बैंक की शेष राशि 30 लाख रुपयो का पिछले 3 वर्षों से ईएमआई नही भर रहे थे।बैंक ने कई बार नोटिस भी दिया बावजूद हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर राजवानी ब्रदर्स सिर्फ पैसों की अदायगी नही करनी पड़े इसलिए टाईम पास कर रहे थे। यह एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया कारनामा है पुलिस कार्यवाई की तैयारी बैंक जुटी हुई !
बैंक रिकवरी टीम को डराने के दुकानदार ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का किया था ड्रामा ।
हाईबोल्टेज ड्रामे के बाद बैंक व पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए राजवानी हॉस्पिटल में एडमिट !
राजवानी के हाईबोल्टेज ड्रामे पर कोणार्क बैंक के डायरेक्टर अन्नू मनवानी व मैनेजर गलानी ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,
उल्हासनगर-उल्हासनगर के नेहरू चौक स्थित मुख्य बाजार में स्थित यूनिवर्सल पटाखे की दुकान की जब्ती करने आये कोणार्क बैंक के रिकवरी कर्मियों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने वाले दुकानदार दिलीप राजवानी ने बैंक के डायरेक्टर पर दबाव बनाने के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया था।बैंक कर्मियों के साथ गयी पुलिस ने राजवानी को हिरासत में लिया था,परन्तु हाईबोल्टेज ड्रामे के बाद राजवानी ब्रदर्स ने दिलीप राजवानी को उपचार के लिए स्थानीय शिवनेरी हॉस्पिटल में एडमिट किया है। बात वही पर नही खत्म हुआ अपनी अस्पताल में भर्ती फोटो भी सोशल साइड पर वायर करवाकर प्रेसर बनाने का नायाब षणयंत्र भी किया गया है !
गौरतलब हो कि बैंक के डायरेक्टर अन्नू मनवानी ने बताया कि साई कुटीर नामक इमारत में स्थित फ्लैट मॉर्गेज रखकर दिलीप राजवानी व अन्य भाइयो ने बैंक से 55 लाख रुपये का बिजनेस लोन लिया था,इन्होंने ईएमआई के तहत 25 लाख रुपये की अदायगी कर चुके है जब कि बैंक की शेष राशि 30 लाख रुपयो का पिछले 3 वर्षों से ईएमआई नही भर रहे थे।बैंक ने कई बार नोटिस भी दिया बावजूद हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर राजवानी ब्रदर्स सिर्फ पैसों की अदायगी नही करनी पड़े इसलिए टाईम पास कर रहे थे। यह एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया कारनामा है पुलिस कार्यवाई की तैयारी बैंक जुटी हुई !
No Comment to " दिलीप राजवानी के हाइबोल्टेज ड्रामे का कोणार्क बैंक के डारेक्टर ने किया चौकाने वाला खुलासा ! "