उल्हासनगर के डाँसबारो के खुफिया तहखाने पर चलेगा मनपा का हथौड़ा ?
मनपा-पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की कर रही है तैयारी !
बीती रात में एप्पल डांस बार मारा छापा !
कार्यवाई से पहले ही होटल व डांस बार मालिको में मचा हड़कंप !
उल्हासनगर-उल्हासनगर में देर रात तक चलने वाले डाँसबारो कि वजह से शहर में बढ़ते अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले ने मनपा आयुक्त को पत्र देकर डाँसबारो में बारबाला को छुपाये जाने वाले खूफिया तहखाने को जमीनदोज करने की मांग की है।पुलिस उपायुक्त के पत्र को संज्ञान में लेते हुए डाँसबारो के तहखाने तोड़ने का निर्देश मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने दिया है,डाँसबारो के अंदर अब पुलिस सुरक्षा के बीच मनपा तोड़क कार्यवाही की शुरुवात एक-दो दिन में शुरू करेगी। वही बीती रात में एप्पल डांस बार पर छापा मारकर पुलिस ने अपनी कार्यवाई की शुरुआत कर दिया है,जिससे डांसबार चालको में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब हो कि उल्हासनगर में " न्यू धुरु",आशियाना (अचल प्लाजा),चांदनी,फिशरमैन,एप्पल,100 डेज,90 डिग्री,राखी ,एंजल,गोल्डन गेट ऐसे कुल 9 से 10 कानून को ताक पर रखकर डांसबार तड़के सुबह तक चलाये जा रहे है।इन डाँसबारो मे सिर्फ 4 सिंगर बारबाला रखने की परमिशन है यही नही स्टेज सहित होटल के अंदर बारबाला डांस नही कर सकती।परंतु सभी डाँसबारो मे दर्जनों बारबाला अश्लील गानों पर ठुमके लगाती है,शिकायत के बाद यदि पुलिस छापा मारने पहुचती भी तो नीचे खड़े वाचमैन रेड लाइट हॉर्न बजा देते है,रेड लाइट हॉर्न बजते ही बारबालाओं को गुप्त तहखाने में छुपा दिया जाता है। उल्हासनगर में देर रात तक चलने वाले डाँसबारो पर अंकुश लगाने के लिए तत्कालीन पुलिस उपायुक्त वसंत जाधव ने मनपा आयुक्त से बारबालाओं को छुपाने वाले तहखाना को तोड़ने का आग्रह किया था।पुलिस उपायुक्त वसंत जाधव के आग्रह पर तत्कालीन मनपा उपायुक्त नितिन कापरनिष व सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी ने पुलिस बंदोबस्त लेकर लाव-लश्कर के साथ सभी डाँसबारो के तहखाने जमीनदोज कर दिया था,एक सप्ताह पूर्व दीपक भोईर का मर्डर होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ चुकी है।
मनपा-पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की कर रही है तैयारी !
बीती रात में एप्पल डांस बार मारा छापा !
कार्यवाई से पहले ही होटल व डांस बार मालिको में मचा हड़कंप !
फाइल फोटो
उल्हासनगर-उल्हासनगर में देर रात तक चलने वाले डाँसबारो कि वजह से शहर में बढ़ते अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले ने मनपा आयुक्त को पत्र देकर डाँसबारो में बारबाला को छुपाये जाने वाले खूफिया तहखाने को जमीनदोज करने की मांग की है।पुलिस उपायुक्त के पत्र को संज्ञान में लेते हुए डाँसबारो के तहखाने तोड़ने का निर्देश मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने दिया है,डाँसबारो के अंदर अब पुलिस सुरक्षा के बीच मनपा तोड़क कार्यवाही की शुरुवात एक-दो दिन में शुरू करेगी। वही बीती रात में एप्पल डांस बार पर छापा मारकर पुलिस ने अपनी कार्यवाई की शुरुआत कर दिया है,जिससे डांसबार चालको में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब हो कि उल्हासनगर में " न्यू धुरु",आशियाना (अचल प्लाजा),चांदनी,फिशरमैन,एप्पल,100 डेज,90 डिग्री,राखी ,एंजल,गोल्डन गेट ऐसे कुल 9 से 10 कानून को ताक पर रखकर डांसबार तड़के सुबह तक चलाये जा रहे है।इन डाँसबारो मे सिर्फ 4 सिंगर बारबाला रखने की परमिशन है यही नही स्टेज सहित होटल के अंदर बारबाला डांस नही कर सकती।परंतु सभी डाँसबारो मे दर्जनों बारबाला अश्लील गानों पर ठुमके लगाती है,शिकायत के बाद यदि पुलिस छापा मारने पहुचती भी तो नीचे खड़े वाचमैन रेड लाइट हॉर्न बजा देते है,रेड लाइट हॉर्न बजते ही बारबालाओं को गुप्त तहखाने में छुपा दिया जाता है। उल्हासनगर में देर रात तक चलने वाले डाँसबारो पर अंकुश लगाने के लिए तत्कालीन पुलिस उपायुक्त वसंत जाधव ने मनपा आयुक्त से बारबालाओं को छुपाने वाले तहखाना को तोड़ने का आग्रह किया था।पुलिस उपायुक्त वसंत जाधव के आग्रह पर तत्कालीन मनपा उपायुक्त नितिन कापरनिष व सहायक आयुक्त गणेश शिंप्पी ने पुलिस बंदोबस्त लेकर लाव-लश्कर के साथ सभी डाँसबारो के तहखाने जमीनदोज कर दिया था,एक सप्ताह पूर्व दीपक भोईर का मर्डर होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ चुकी है।
No Comment to " उल्हासनगर के डाँसबारो के खुफिया तहखाने पर चलेगा मनपा का हथौड़ा ? "