रोड़ के फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो मनपा ने की कार्यवाई !
गैरेज,भंगार वाले के द्वारा किये गए फुटपाथ के अतिक्रमण मनपा की गिरी गांज !
अतिक्रमण के सामान जप्त, 53 हजार दंड किया वसूल !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा रोड़ के फुटपाथ पर भंगार व ढेला गाड़ी के जरिये अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया गया है,
गौरतलब हो की उल्हासनगर के तीन नम्बर परिसर में रोड़ पर भंगार व ढेले गाड़ी के जरिये अतिक्रमण किया गया था ऐसी शिकायत मनपा के पास मिल रही थी उन्ही शिकायतों के मद्देनजर रखते उमपा के अवैध बांधकाम निष्कासन प्रमुख व सहायक आयुक्त गणेश सिंपी व 1 और 2 के प्रभाग अधिकारी कुमावत अपने दलबल के साथ उल्हासनगर के शांतीनगर स्मशानभूमी चौक, काजल पेट्रोल पंप, विठ्ठलवाडी स्टेशन परिसर के गैरेज व भंगार वाले पर बड़ी कार्यवाई करते हुए उनके द्वारा अतिक्रमण के लिए रखे सामानो को जप्त किया और गॅरेजवाले, भंगारवाले, 53 हजार दंड वसूल किया गया है, वही इस कार्यवाई से भंगार व गैरेज वालो में हड़कंप मच गया है, मनपा ने इसी हप्ते में दो दिन पहले भी कार्यवाई किया था उसमें भी 50 हजार रुपये का दंड वसूल किया गया था इस तरह की कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी ऐसा मनपा अधिकारी गणेश सिंपी ने कहा है !
गैरेज,भंगार वाले के द्वारा किये गए फुटपाथ के अतिक्रमण मनपा की गिरी गांज !
अतिक्रमण के सामान जप्त, 53 हजार दंड किया वसूल !
उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा रोड़ के फुटपाथ पर भंगार व ढेला गाड़ी के जरिये अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया गया है,
गौरतलब हो की उल्हासनगर के तीन नम्बर परिसर में रोड़ पर भंगार व ढेले गाड़ी के जरिये अतिक्रमण किया गया था ऐसी शिकायत मनपा के पास मिल रही थी उन्ही शिकायतों के मद्देनजर रखते उमपा के अवैध बांधकाम निष्कासन प्रमुख व सहायक आयुक्त गणेश सिंपी व 1 और 2 के प्रभाग अधिकारी कुमावत अपने दलबल के साथ उल्हासनगर के शांतीनगर स्मशानभूमी चौक, काजल पेट्रोल पंप, विठ्ठलवाडी स्टेशन परिसर के गैरेज व भंगार वाले पर बड़ी कार्यवाई करते हुए उनके द्वारा अतिक्रमण के लिए रखे सामानो को जप्त किया और गॅरेजवाले, भंगारवाले, 53 हजार दंड वसूल किया गया है, वही इस कार्यवाई से भंगार व गैरेज वालो में हड़कंप मच गया है, मनपा ने इसी हप्ते में दो दिन पहले भी कार्यवाई किया था उसमें भी 50 हजार रुपये का दंड वसूल किया गया था इस तरह की कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी ऐसा मनपा अधिकारी गणेश सिंपी ने कहा है !
No Comment to " रोड़ के फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो मनपा ने की कार्यवाई ! "