उल्हासनगर के लालचक्की परिसर में तड़ीपार गुंडे व उसके दोस्तों रात एक बजे मचाया कोहराम !
रोड़ के फुटपाथ के किनारे खड़े 13 वाहनो में तोड़फोड़ कर अपनी दहशत बनाने निकाला था जुआड़ !
सभी आरोपी ने चेहरे पर रुमाल बाँधकर दिया घटना को अंजाम !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ लोगो को लिया हिरासत में !
उल्हासनगर-उल्हासनगर चेहरे पर रुमाल बांधकर आये पाच से आठ लोगो की टोली द्वारा उल्हासनगर के कॅम्प नंबर 4 के लालचक्की परिसर में 13 वाहनो की तोडफोड करने की घटना सामने आयी है.तोड़फोड़ की गयी गाड़ियों में कार और रिक्षांओ का समावेश है.इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है।
बता दे की सार्वजनिक मित्र मंडल,गुरद्वारा के सामने स्थानिक नागरिको द्वारा कार, रिक्षा खड़ी की जाती है.रविवार रात चेहरे को रुमाल से ढंककर हाथ मे सरिया,डंडा व पत्थर लेकर आये कुछ अज्ञात लोगों ने खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की,पीड़ित लोगों की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है. गौरतलब हो कि लालचक्की, सुभाष टेकडी,भरतनगर,पानी की टंकी सहित आसपास के परिसर में इन दिनों नशेड़ी असामाजिक युवकों द्वारा आये दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. नशेड़ियों की बढ़ती संख्या व आपराधिक घटनाओं को देखते उल्हासनगर शिवसेना शहरप्रमुख राजेंद्र चौधरी, नगरसेविका ज्योती माने,जोत्सना जाधव,उपशहरप्रमुख संदीप गायकवाड,विभागप्रमुख राजू माने,शक्ती सोनकांबळे,पूर्व नगरसेवक सुरेश जाधव,उपविभाग प्रमुख अनिल मराठे, शाखाप्रमुख राजू शिंदे आदिंनी पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाळे को पत्र देकर गस्त बढ़ाने की मांग की है ।
रोड़ के फुटपाथ के किनारे खड़े 13 वाहनो में तोड़फोड़ कर अपनी दहशत बनाने निकाला था जुआड़ !
सभी आरोपी ने चेहरे पर रुमाल बाँधकर दिया घटना को अंजाम !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ लोगो को लिया हिरासत में !
उल्हासनगर-उल्हासनगर चेहरे पर रुमाल बांधकर आये पाच से आठ लोगो की टोली द्वारा उल्हासनगर के कॅम्प नंबर 4 के लालचक्की परिसर में 13 वाहनो की तोडफोड करने की घटना सामने आयी है.तोड़फोड़ की गयी गाड़ियों में कार और रिक्षांओ का समावेश है.इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है।
बता दे की सार्वजनिक मित्र मंडल,गुरद्वारा के सामने स्थानिक नागरिको द्वारा कार, रिक्षा खड़ी की जाती है.रविवार रात चेहरे को रुमाल से ढंककर हाथ मे सरिया,डंडा व पत्थर लेकर आये कुछ अज्ञात लोगों ने खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की,पीड़ित लोगों की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है. गौरतलब हो कि लालचक्की, सुभाष टेकडी,भरतनगर,पानी की टंकी सहित आसपास के परिसर में इन दिनों नशेड़ी असामाजिक युवकों द्वारा आये दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. नशेड़ियों की बढ़ती संख्या व आपराधिक घटनाओं को देखते उल्हासनगर शिवसेना शहरप्रमुख राजेंद्र चौधरी, नगरसेविका ज्योती माने,जोत्सना जाधव,उपशहरप्रमुख संदीप गायकवाड,विभागप्रमुख राजू माने,शक्ती सोनकांबळे,पूर्व नगरसेवक सुरेश जाधव,उपविभाग प्रमुख अनिल मराठे, शाखाप्रमुख राजू शिंदे आदिंनी पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाळे को पत्र देकर गस्त बढ़ाने की मांग की है ।
No Comment to " उल्हासनगर के लालचक्की परिसर में तड़ीपार गुंडे व उसके दोस्तों रात एक बजे मचाया कोहराम ! "