उमपा महापौर जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन !
पहले दिन के मैच में महिला शहापुर तो पुरुष टीम कल्याण ने जीता !
उल्हासनगर- उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा पहली बार ठाणे जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस कबड्डी प्रतियोगिता में उल्हासनगर की टीम समेत 18 पुरुष और 12 महिला की टीम खेल रही है।
बता दे कि भ्रष्टाचार और अनावश्यक खर्च के कारण चर्चा में होने वाले ठाणे जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट विवादों में रहा। टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को कल्याण उपजिला के प्रमुख गोपाल लांडे ने किया। इस अवसर पर महापौर लीलाबाई आशान, आयुक्त सुधाकर देशमुख, विपक्ष के नेता धनंजय बोदरे, स्थायी समिति के अध्यक्ष राजेश बधारिया, कांग्रेस की गटनेता अंजलि सालवे और अन्य लोग उपस्थित थे। उद्घाटन महिला मैच में श्री समर्थ कल्याण और किल्ला महुली स्पोर्ट्स टीम, शहापुर के बीच एक मैच खेला। यह मैच शहापुर की टीम ने जीता था। पुरुषों की टीम में एकता स्पोर्ट्स टीम उल्हासनगर और राहुल स्पोर्ट्स टीम कल्याण के बीच एक मैच था। यह मैच कल्याण टीम ने जीता था। पुरुष वर्ग का दूसरा मैच आत्माराम स्पोर्ट्स टीम डोंबिवली और मौली स्पोर्ट्स टीम ठाणे के बीच हुआ। पुरुष समूह के छह मैच और महिला समूह के चार मैच देर रात तक आयोजित किए गए है। प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। इस प्रतियोगिताओं को शांतिनगर के एकता स्पोर्ट्स टीम के द्वारा आयोजित किया गया है ।
पहले दिन के मैच में महिला शहापुर तो पुरुष टीम कल्याण ने जीता !
उल्हासनगर- उल्हासनगर महानगरपालिका के द्वारा पहली बार ठाणे जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस कबड्डी प्रतियोगिता में उल्हासनगर की टीम समेत 18 पुरुष और 12 महिला की टीम खेल रही है।
बता दे कि भ्रष्टाचार और अनावश्यक खर्च के कारण चर्चा में होने वाले ठाणे जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट विवादों में रहा। टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को कल्याण उपजिला के प्रमुख गोपाल लांडे ने किया। इस अवसर पर महापौर लीलाबाई आशान, आयुक्त सुधाकर देशमुख, विपक्ष के नेता धनंजय बोदरे, स्थायी समिति के अध्यक्ष राजेश बधारिया, कांग्रेस की गटनेता अंजलि सालवे और अन्य लोग उपस्थित थे। उद्घाटन महिला मैच में श्री समर्थ कल्याण और किल्ला महुली स्पोर्ट्स टीम, शहापुर के बीच एक मैच खेला। यह मैच शहापुर की टीम ने जीता था। पुरुषों की टीम में एकता स्पोर्ट्स टीम उल्हासनगर और राहुल स्पोर्ट्स टीम कल्याण के बीच एक मैच था। यह मैच कल्याण टीम ने जीता था। पुरुष वर्ग का दूसरा मैच आत्माराम स्पोर्ट्स टीम डोंबिवली और मौली स्पोर्ट्स टीम ठाणे के बीच हुआ। पुरुष समूह के छह मैच और महिला समूह के चार मैच देर रात तक आयोजित किए गए है। प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। इस प्रतियोगिताओं को शांतिनगर के एकता स्पोर्ट्स टीम के द्वारा आयोजित किया गया है ।
No Comment to " उमपा महापौर जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन ! "