प्रभाग नम्बर 17 में नागरी सुविधा व विकास कामो का हुआ शुभारंभ !
विधायक , नगरसेवक और स्थानीय नागरिक के हाथों से हुआ रोड़, पुलिया का भूमिपूजन !
25 करोड़ की विशेष निधी से रांकपा गटनेता भरत गंगोत्री ने दी शहर विकाश को गति !
शहर विकाश के दुश्मनों ने 25 करोड़ की निधी रोकने के किया था नाटकीय प्रयाश- रांकपा गटनेता गंगोत्री
उल्हासनगर-उल्हासनगर में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष जयंत दादा पाटील के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर प्रभाग क्रमांक 17 में नागरी सुविधा व विकास कामो का शुभारंभ रविवार को किया गया. उस समय पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिको की भी उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत दादा पाटील के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर प्रभाग क्रमांक 17 में नागरी सुविधाओ व विकास कामो का शुभारंभ रविवार को किया गया शुभारंभ किया गया.पीस पार्क परिसर के गोकुळ धाम बिल्डिंग के सामने के रोड़ को सीमेंट रोड़ करने का आश्वासन राष्ट्रवादी के गट नेता भरत गंगोत्री , नगरसेवक दादा सतरामदास जेसवानी, नगरसेविका सुनीता बगाडे इन्होंने चुनाव के समय किया था रविवार की विधायक डॉ बालाजी किणीकर इनके निधी से गोकुळ धाम बिल्डिंग के सामने के रोड़ का भूमिपूजन और वाल्मिकी नगर परिसर के मुख्य रोड़ की पुलिया जिस पर बड़ा होल हो गया था उसका बनाने का भूमि पूजन किया गया है. इस भूमि पूजन के दौरान प्रभाग क्रमांक के नगरसेवक भरत गंगोत्री , नगरसेवक सतरामदास जेस्वानी , नगरसेविका सुनीता बगाडे ,राष्ट्रवादी काँग्रेस की जिल्हाध्यक्षा हरकिरण कौर, धामी ,विधायक बालाजी किणीकर , शिवसेना शहर प्रमुख तथा सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी,समाजसेवक नरेश उत्तमचंदानी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति थी. कार्यक्रम संपन्न होने के विधायक बालाजी केनेकर व रांकपा गटनेता भरत गंगोत्री ने पत्रकारों को क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,
विधायक , नगरसेवक और स्थानीय नागरिक के हाथों से हुआ रोड़, पुलिया का भूमिपूजन !
25 करोड़ की विशेष निधी से रांकपा गटनेता भरत गंगोत्री ने दी शहर विकाश को गति !
शहर विकाश के दुश्मनों ने 25 करोड़ की निधी रोकने के किया था नाटकीय प्रयाश- रांकपा गटनेता गंगोत्री
उल्हासनगर-उल्हासनगर में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष जयंत दादा पाटील के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर प्रभाग क्रमांक 17 में नागरी सुविधा व विकास कामो का शुभारंभ रविवार को किया गया. उस समय पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिको की भी उपस्थित थे.
गौरतलब हो कि राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत दादा पाटील के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर प्रभाग क्रमांक 17 में नागरी सुविधाओ व विकास कामो का शुभारंभ रविवार को किया गया शुभारंभ किया गया.पीस पार्क परिसर के गोकुळ धाम बिल्डिंग के सामने के रोड़ को सीमेंट रोड़ करने का आश्वासन राष्ट्रवादी के गट नेता भरत गंगोत्री , नगरसेवक दादा सतरामदास जेसवानी, नगरसेविका सुनीता बगाडे इन्होंने चुनाव के समय किया था रविवार की विधायक डॉ बालाजी किणीकर इनके निधी से गोकुळ धाम बिल्डिंग के सामने के रोड़ का भूमिपूजन और वाल्मिकी नगर परिसर के मुख्य रोड़ की पुलिया जिस पर बड़ा होल हो गया था उसका बनाने का भूमि पूजन किया गया है. इस भूमि पूजन के दौरान प्रभाग क्रमांक के नगरसेवक भरत गंगोत्री , नगरसेवक सतरामदास जेस्वानी , नगरसेविका सुनीता बगाडे ,राष्ट्रवादी काँग्रेस की जिल्हाध्यक्षा हरकिरण कौर, धामी ,विधायक बालाजी किणीकर , शिवसेना शहर प्रमुख तथा सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी,समाजसेवक नरेश उत्तमचंदानी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की भी उपस्थिति थी. कार्यक्रम संपन्न होने के विधायक बालाजी केनेकर व रांकपा गटनेता भरत गंगोत्री ने पत्रकारों को क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,,,
No Comment to " प्रभाग नम्बर 17 में नागरी सुविधा व विकास कामो का हुआ शुभारंभ ! "