पड़ोसी चोर ने घर में से 3 लाख 90 हजार के जेवरात की सफाई !
पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार चोरी का माल किया बरामद !
डुबलिकेट पड़ोसी के घर की चाभी बनाकर घटना को दिया था अंजाम !
उल्हासनगर-उल्हासनगर अमन टाकीज के समीप स्थित पवनदीप अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला को उसको पास में रहने वाले एक लड़ने ने महिला के मार्केट जाने का फायदा उठा,डुबलिकेट चाभी के जरिये उसके फ्लैट से 3 लाख 90 हजार 770 रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।पूनम कलेछा की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने उसके घर आने जाने वाले लड़के पर मामला दर्ज किया है,और आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक माली कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन टाकीज के सामने पवनदीप अपार्टमेंट है,इमारत के ए.विंग फ्लैट नंबर 602 में पूनम विनोद कलेच्छा (39) रहती है,जिनका दूसरे मंजिले पर रहने वाले मनप्रीत साहेब सिंह खालसा नामक लड़के से पारिवारिक सम्बन्ध है,इसी संबंधों के चलते दोनों एक दुसरो के घरों में बेरोकटोक आया जाया करते थे। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पूनम के घर आने-जाने वाले मनप्रीत ने फ्लैट की एक चाभी चुरा लिया था बाद में उसकी डुबलिकेट चाभी बना लिया था जब 20 जनवरी को पूनम अपनी लड़की के साथ रात 10 बजे से 11.30 बजे तक खरीददारी करने मार्केट गयी थी इसी बीच मनप्रीत ने दूसरी चाभी से फ्लैट का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर कपाट में रखे 25 ग्राम लेडीज ब्रेसलेट जिसकी कीमत 2 लाख 91 हजार, 790 रुपये थे 25 ग्राम मंगलसूत्र ,14 ग्राम अंगूठी जिसकी तथा 2 ग्राम बच्चो के कनफूल जिसकी बाजार में कुल कीमत 3 लाख 90 हजार 770 रुपये के जेवरात पर हाथ सफाई किया था ।पूनम कलेच्छा की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी को गिरफ्तार किया पूरा मुद्देमाल बरामद किया है,इसके लिए बुधवार की शाम को उल्हासनगर डीसीपी जोन चार के प्रमोद सेवाले के मार्गदर्शन में पत्रकार परिषद का आयोजन किया इसमें एसीपी टेले, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के क्राइम पीआई गोरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक माली, हवलदार सोनवणे, सांगले, बोरसे, निचिते,आव्हाड इन्होंने इस घटना के आरोपी व मुद्देमाल को जमा किया है !
पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार चोरी का माल किया बरामद !
डुबलिकेट पड़ोसी के घर की चाभी बनाकर घटना को दिया था अंजाम !
उल्हासनगर-उल्हासनगर अमन टाकीज के समीप स्थित पवनदीप अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला को उसको पास में रहने वाले एक लड़ने ने महिला के मार्केट जाने का फायदा उठा,डुबलिकेट चाभी के जरिये उसके फ्लैट से 3 लाख 90 हजार 770 रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।पूनम कलेछा की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने उसके घर आने जाने वाले लड़के पर मामला दर्ज किया है,और आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक माली कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन टाकीज के सामने पवनदीप अपार्टमेंट है,इमारत के ए.विंग फ्लैट नंबर 602 में पूनम विनोद कलेच्छा (39) रहती है,जिनका दूसरे मंजिले पर रहने वाले मनप्रीत साहेब सिंह खालसा नामक लड़के से पारिवारिक सम्बन्ध है,इसी संबंधों के चलते दोनों एक दुसरो के घरों में बेरोकटोक आया जाया करते थे। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पूनम के घर आने-जाने वाले मनप्रीत ने फ्लैट की एक चाभी चुरा लिया था बाद में उसकी डुबलिकेट चाभी बना लिया था जब 20 जनवरी को पूनम अपनी लड़की के साथ रात 10 बजे से 11.30 बजे तक खरीददारी करने मार्केट गयी थी इसी बीच मनप्रीत ने दूसरी चाभी से फ्लैट का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर कपाट में रखे 25 ग्राम लेडीज ब्रेसलेट जिसकी कीमत 2 लाख 91 हजार, 790 रुपये थे 25 ग्राम मंगलसूत्र ,14 ग्राम अंगूठी जिसकी तथा 2 ग्राम बच्चो के कनफूल जिसकी बाजार में कुल कीमत 3 लाख 90 हजार 770 रुपये के जेवरात पर हाथ सफाई किया था ।पूनम कलेच्छा की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी को गिरफ्तार किया पूरा मुद्देमाल बरामद किया है,इसके लिए बुधवार की शाम को उल्हासनगर डीसीपी जोन चार के प्रमोद सेवाले के मार्गदर्शन में पत्रकार परिषद का आयोजन किया इसमें एसीपी टेले, उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के क्राइम पीआई गोरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक माली, हवलदार सोनवणे, सांगले, बोरसे, निचिते,आव्हाड इन्होंने इस घटना के आरोपी व मुद्देमाल को जमा किया है !
No Comment to " पड़ोसी चोर ने घर में से 3 लाख 90 हजार के जेवरात की सफाई ! "