जीजा ने किया अपने ही साले की हत्या !
पैसे के लेनदेन में हुए विवाद में हुई हत्या !
वायरिंग का काम करने का लेते थे साथ में ठेका !
आरोपी भी है घायल निजी अस्पताल चल रहा है उसका ईलाज !
बदलापुर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला !
बदलापुर-बदलापुर में वायरिंग काम के पैसे को लेकर हुई आपसी विवाद में जीजा ने साले की सिर पर हथौड़ी से मार कर हत्या कर देने की सनसनीखेज घटना बदलापुर में घटित हुई है। इस मामले में बदलापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है आरोपी का ईलाज निजी अस्पताल में चालू है इस लिए उसको अभीतक गिरफ्तार नही किया गया है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह बारदात बदलापुर पूर्व समर्थ नगर इलाके में शिवनेरी इमारत में हुई है। अमर विश्वकर्मा व उसका साला प्रभाकर वायल का आपस मे विवाद हो गया। धीरे धीरे दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया। की गुस्से में आगबबूला हुआ अमर विश्वकर्मा ने पास में पड़ा हथौड़े से प्रभाकर वायल के सिर पर जोर से मार दिया। सिर से अधिक खून बहने के कारण वायल की मौत हो गयी। मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हुए विश्वकर्मा को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। बताते है की दोनों साथ मे बिजली के वायरिंग का काम करते है। और रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ था। इस मामले में बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है,पुलिस ने आरोपी को अभीतक गिरफ्तार नही किया है क्योकि आरोपी अमर विश्वकर्मा का ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है , इस मामले की आगे की जांच सबइंस्पेक्टर एच, एम,कुलकर्णी के द्वारा किया जा रहा है !
पैसे के लेनदेन में हुए विवाद में हुई हत्या !
वायरिंग का काम करने का लेते थे साथ में ठेका !
आरोपी भी है घायल निजी अस्पताल चल रहा है उसका ईलाज !
बदलापुर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला !
बदलापुर-बदलापुर में वायरिंग काम के पैसे को लेकर हुई आपसी विवाद में जीजा ने साले की सिर पर हथौड़ी से मार कर हत्या कर देने की सनसनीखेज घटना बदलापुर में घटित हुई है। इस मामले में बदलापुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है आरोपी का ईलाज निजी अस्पताल में चालू है इस लिए उसको अभीतक गिरफ्तार नही किया गया है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह बारदात बदलापुर पूर्व समर्थ नगर इलाके में शिवनेरी इमारत में हुई है। अमर विश्वकर्मा व उसका साला प्रभाकर वायल का आपस मे विवाद हो गया। धीरे धीरे दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया। की गुस्से में आगबबूला हुआ अमर विश्वकर्मा ने पास में पड़ा हथौड़े से प्रभाकर वायल के सिर पर जोर से मार दिया। सिर से अधिक खून बहने के कारण वायल की मौत हो गयी। मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हुए विश्वकर्मा को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। बताते है की दोनों साथ मे बिजली के वायरिंग का काम करते है। और रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ था। इस मामले में बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है,पुलिस ने आरोपी को अभीतक गिरफ्तार नही किया है क्योकि आरोपी अमर विश्वकर्मा का ईलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है , इस मामले की आगे की जांच सबइंस्पेक्टर एच, एम,कुलकर्णी के द्वारा किया जा रहा है !
No Comment to " जीजा ने किया अपने ही साले की हत्या ! "