उल्हासनगर का शराब के तस्कर गिरोह फिर से हुए सक्रिय !
गोवा के शराब के जखीरे को हिल लाइन पुलिस ने किया जप्त !
उल्हासनगर का शराब तस्कर रोहरा के पुराने गुर्गों का था यह पूरा माल !
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर !
इस पूरे मामले क्या कहना है हिलाइन पुलिस स्टेशन इंचार्ज सावंत के सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,
उल्हासनगर-उल्हासनगर में गोवा से शराब की तस्करी कर ठाणे जिले में बेचने वाले तीन लोगों को हिललाइन पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है,इस शराब की तस्करी का मुख्य सूत्रधार कौन है पुलिस इसकी तह तक जा रही है। यह पूरा माल उल्हासनगर शराब तस्कर नरेश रोहरा के पुराने गुर्गो का है ऐसा स्थानीय सूत्रों का कहना है ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिललाइन पुलिस के गुन्हे पथक की टीम को खबर मिली कि नेहरू नगर गार्डन उल्हासनगर-5 में एम्ब्रायडरी मशीन के गाले में महाराष्ट में प्रतिबंधित गोवा से लाई गई विदेशी शराब की खेप छुपाकर रखी गयी है और आर्डर मिलने पर वह फिक्स ग्राहकों को दिया जाता है।सूचना के आधार पर नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावंत ने मातहत अधिकारियों के साथ छापा मारकर राकेश ललित कुमार रामरख्यानी, यश प्रकाशलाल गंगवानी तथा बंटी उर्फ भानु को पुलिस ने महाराष्ट्र प्रतिबंधित मद्यपान कलम 65 (अ),65 (ई),108 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से 70 हजार रुपये के अलग-अलग शराब बरामद कर जब्त कर लिया है। यहां बता दे कि उल्हासनगर में गोल्ड से लेकर शराब की तस्करी करने वाली गैंग सक्रिय है,शहर में कई किराने की दुकानों में भी यह शराब छुप-छुपाकर बेची जा रही है कल रात पड़े छापे के बाद कई शराब तस्कर भूमीगत हो गए।
गोवा के शराब के जखीरे को हिल लाइन पुलिस ने किया जप्त !
उल्हासनगर का शराब तस्कर रोहरा के पुराने गुर्गों का था यह पूरा माल !
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर !
इस पूरे मामले क्या कहना है हिलाइन पुलिस स्टेशन इंचार्ज सावंत के सुनिये उनकी जुबानी,,,,,,
उल्हासनगर-उल्हासनगर में गोवा से शराब की तस्करी कर ठाणे जिले में बेचने वाले तीन लोगों को हिललाइन पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है,इस शराब की तस्करी का मुख्य सूत्रधार कौन है पुलिस इसकी तह तक जा रही है। यह पूरा माल उल्हासनगर शराब तस्कर नरेश रोहरा के पुराने गुर्गो का है ऐसा स्थानीय सूत्रों का कहना है ?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिललाइन पुलिस के गुन्हे पथक की टीम को खबर मिली कि नेहरू नगर गार्डन उल्हासनगर-5 में एम्ब्रायडरी मशीन के गाले में महाराष्ट में प्रतिबंधित गोवा से लाई गई विदेशी शराब की खेप छुपाकर रखी गयी है और आर्डर मिलने पर वह फिक्स ग्राहकों को दिया जाता है।सूचना के आधार पर नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावंत ने मातहत अधिकारियों के साथ छापा मारकर राकेश ललित कुमार रामरख्यानी, यश प्रकाशलाल गंगवानी तथा बंटी उर्फ भानु को पुलिस ने महाराष्ट्र प्रतिबंधित मद्यपान कलम 65 (अ),65 (ई),108 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से 70 हजार रुपये के अलग-अलग शराब बरामद कर जब्त कर लिया है। यहां बता दे कि उल्हासनगर में गोल्ड से लेकर शराब की तस्करी करने वाली गैंग सक्रिय है,शहर में कई किराने की दुकानों में भी यह शराब छुप-छुपाकर बेची जा रही है कल रात पड़े छापे के बाद कई शराब तस्कर भूमीगत हो गए।
No Comment to " उल्हासनगर का शराब के तस्कर गिरोह फिर से हुए सक्रिय ! "