उल्हासनगर पवई चौक परिसर बैंग के कारखानों में लगी भीषण आग !
दो कारखानों में 50 लाख के रखे बैंग के सामना जलकर हुआ राख !
दोनों कारखानों पर था प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के दस दस लाख के लोन !
इस पूरे मामले पर कारखाने के मालिक राजेश साह ने क्या कहा सुनिये उसकी जुबानी,,,,,,,,
उल्हासनगर-उल्हासनगर कैम्प नम्बर तीन के पवई चौक, स्थीत बँग बनाने वाले कारखाने मे दोपहर अचानक आग लग गया जिसके चले दो बैंग बनाने वाले कारखाना में रखा लाखो रुपये बैग का सामान जलकर राख हो गया।
गौरतलब हो कि उल्हासनगर कैम्प नम्बर तीन के पवई चौक,परिसर में राजेश साह नामक व्यक्ती का प्रिया ट्रेडर्स और,कृष्णा ट्रेडर्स स्कुल और काँलेज का बैंग बनाने का कारखाना है। शुक्रवार की दोपहर के वक्त अचानक कारखाने मे आग लग गया जिसके चलते कारखाने मे रखे स्कुल और कॉलेज की बैंग जलकर राख हो गई है ! बैंग कारखाना के मालीक राजेश साह ने बताया दोनों कारखानों का मिलाकर 50 लाख से भी ज्यादा रुपयो का सामान जल के राख हो गया है। आग बुझाने में उल्हासनगर महानगरपालिका अग्निशमन दल की कई गाड़ियों लगी थी काफी मस्कत के बाद दो घण्टो में आग पर काबू पाया जा सका है फायर अधिकारी भाष्कर मिर पगारे,सुरक्षा अधिकारी बालू नेटके,प्रभागअधिकारी गणेश शिप्पी,और स्थानीय पुलिस अधिकारियों व अग्निशमन दल के जवानो ने बडी मेहनत किया और आग में किसी भी ब्यक्ति को कोई नुकसान नही होने दिया और आग को बुझाकर लोगो को राहत पहुचाने का काम किया। आग लगने के सही कारणों की जांच पुलिस के द्वारा किया जा रहा है !
दो कारखानों में 50 लाख के रखे बैंग के सामना जलकर हुआ राख !
दोनों कारखानों पर था प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के दस दस लाख के लोन !
इस पूरे मामले पर कारखाने के मालिक राजेश साह ने क्या कहा सुनिये उसकी जुबानी,,,,,,,,
उल्हासनगर-उल्हासनगर कैम्प नम्बर तीन के पवई चौक, स्थीत बँग बनाने वाले कारखाने मे दोपहर अचानक आग लग गया जिसके चले दो बैंग बनाने वाले कारखाना में रखा लाखो रुपये बैग का सामान जलकर राख हो गया।
गौरतलब हो कि उल्हासनगर कैम्प नम्बर तीन के पवई चौक,परिसर में राजेश साह नामक व्यक्ती का प्रिया ट्रेडर्स और,कृष्णा ट्रेडर्स स्कुल और काँलेज का बैंग बनाने का कारखाना है। शुक्रवार की दोपहर के वक्त अचानक कारखाने मे आग लग गया जिसके चलते कारखाने मे रखे स्कुल और कॉलेज की बैंग जलकर राख हो गई है ! बैंग कारखाना के मालीक राजेश साह ने बताया दोनों कारखानों का मिलाकर 50 लाख से भी ज्यादा रुपयो का सामान जल के राख हो गया है। आग बुझाने में उल्हासनगर महानगरपालिका अग्निशमन दल की कई गाड़ियों लगी थी काफी मस्कत के बाद दो घण्टो में आग पर काबू पाया जा सका है फायर अधिकारी भाष्कर मिर पगारे,सुरक्षा अधिकारी बालू नेटके,प्रभागअधिकारी गणेश शिप्पी,और स्थानीय पुलिस अधिकारियों व अग्निशमन दल के जवानो ने बडी मेहनत किया और आग में किसी भी ब्यक्ति को कोई नुकसान नही होने दिया और आग को बुझाकर लोगो को राहत पहुचाने का काम किया। आग लगने के सही कारणों की जांच पुलिस के द्वारा किया जा रहा है !
What happening in my country
ReplyDelete