हिराली फाउंडेशन, उमपा व पुलिस प्रशासन के लोगो के द्वारा संयुक्त प्रयास मनाये "भोपा मुक्त त्यौहार" !
महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर इस प्लास्टिक व भोपा मुक्त त्यौहार मनाने अपील !
उमपा स्वच्छता दुत, सफाई कर्मियों का होगा सत्कार !
भव्य रक्तदान शिबिर व मुफ्त डायबिटीज़ चेकअप का भी किया गया है आयोजन !
उल्हासनगर-उल्हासनगर की प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी सामाजिक संघटना हिराली फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उल्हासनगर मनपा और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर भोपा मुक्त - ध्वनि प्रदूषण मुक्त - नो प्लास्टिक कैम्पेन करते हुये इको फ्रेंडली त्यौहार मनाने की अपील किया गया है, साथ ही पुलिस प्रशासन, उमपा प्रशासन के संयुक्त उपक्रम से इस वर्ष भी हिराघाट और शिवमंदिर परिसर में पंडाल लगाकर शिवभक्तों को पर्यावरण के बारे में विशेष जानकारी देने का संकल्प किया गया है ! गौरतलब हो कि पिछले साल की तरह इस साल भी पुलिस प्रशासन के माध्यम से हिराली फाउंडेशन द्वारा ध्वनि प्रदूषण मुक्त और भोपा मुक्त महा शिवरात्रि मनाई जायेगी, साथ ही, पिछले साल स्वच्छता अभियान 2019-20 के दौरान जो सफाई कर्मियों ने स्वच्छता दूत बनकर उल्हासनगर स्वच्छ सुंदर बनाया था उन सफाई कर्मियों का स्वागत सत्कार भी हिराली फाउंडेशन द्वारा किया गया था,इस साल भी पहल करते हुये उल्हासनगर केम्प 3 बोटक्लब के पास हिराली फाउंडेशन द्वारा लगे इको फ्रंडली पंडाल में महाशिवरात्रि 21 फरवरी दोपहर 12 बजे बोटक्लब गार्डन के बाहर, पवई चौक, उल्हासनगर कैम्प तीन में उमपा वरिष्ठ स्वच्छता कर्मी अशोक बाजीराव बोरगे जी का सत्कार सम्मान करने का संकल्प हिराली फाउंडेशन के संयोजक एडवोकेट पुरुषोत्तम खानचंदानी और अध्यक्षा सरिता खानचंदानी द्वारा लिया गया है। उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख, पुलिस उपायुक्त परिमंडल चार के प्रमोद शेवाले, एसीपी टेले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सेंट्रल पुलिस स्टेशन सुराडकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन भामे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उल्हासनगर पुलिस स्टेशन कदम, उमपा वॉर्ड ऑफिसर गणेश शिम्पी व कुमावत, वरिष्ठ समाजसेवी पी एस आहूजा सर, अशोक खटूजा और उल्हासनगर मनपा के अधिकारियों कर्मचारियों और विशेषकर स्वच्छता दूत हमारे सफाई कर्मचारीयों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा, उक्त अवसर पर हिराली फाउंडेशन और जीवदया संस्थान की सहयोग से दोपहर 12 बजे से बोटक्लब गार्डन के बाहर, पवई चौक उल्हासनगर कैम्प 3 में रक्तदान शिबिर और मुफ़्त डायबिटीज़ चेकअप शिबिर का भी आयोजन किया गया है,रक्तदाता को प्रमाणपत्र के साथ इको फ्रेंडली ज्युट बैग उपहार में दिया जायेगा। साथ ही सभी शिव भक्तों से अपील किया गया ध्वनि प्रदूषण व प्लास्टिक मुक्त त्यौहार मनाने में सहयोग दे,,,जय भोले,,,
महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर इस प्लास्टिक व भोपा मुक्त त्यौहार मनाने अपील !
उमपा स्वच्छता दुत, सफाई कर्मियों का होगा सत्कार !
भव्य रक्तदान शिबिर व मुफ्त डायबिटीज़ चेकअप का भी किया गया है आयोजन !
उल्हासनगर-उल्हासनगर की प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी सामाजिक संघटना हिराली फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उल्हासनगर मनपा और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर भोपा मुक्त - ध्वनि प्रदूषण मुक्त - नो प्लास्टिक कैम्पेन करते हुये इको फ्रेंडली त्यौहार मनाने की अपील किया गया है, साथ ही पुलिस प्रशासन, उमपा प्रशासन के संयुक्त उपक्रम से इस वर्ष भी हिराघाट और शिवमंदिर परिसर में पंडाल लगाकर शिवभक्तों को पर्यावरण के बारे में विशेष जानकारी देने का संकल्प किया गया है ! गौरतलब हो कि पिछले साल की तरह इस साल भी पुलिस प्रशासन के माध्यम से हिराली फाउंडेशन द्वारा ध्वनि प्रदूषण मुक्त और भोपा मुक्त महा शिवरात्रि मनाई जायेगी, साथ ही, पिछले साल स्वच्छता अभियान 2019-20 के दौरान जो सफाई कर्मियों ने स्वच्छता दूत बनकर उल्हासनगर स्वच्छ सुंदर बनाया था उन सफाई कर्मियों का स्वागत सत्कार भी हिराली फाउंडेशन द्वारा किया गया था,इस साल भी पहल करते हुये उल्हासनगर केम्प 3 बोटक्लब के पास हिराली फाउंडेशन द्वारा लगे इको फ्रंडली पंडाल में महाशिवरात्रि 21 फरवरी दोपहर 12 बजे बोटक्लब गार्डन के बाहर, पवई चौक, उल्हासनगर कैम्प तीन में उमपा वरिष्ठ स्वच्छता कर्मी अशोक बाजीराव बोरगे जी का सत्कार सम्मान करने का संकल्प हिराली फाउंडेशन के संयोजक एडवोकेट पुरुषोत्तम खानचंदानी और अध्यक्षा सरिता खानचंदानी द्वारा लिया गया है। उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख, पुलिस उपायुक्त परिमंडल चार के प्रमोद शेवाले, एसीपी टेले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सेंट्रल पुलिस स्टेशन सुराडकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन भामे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उल्हासनगर पुलिस स्टेशन कदम, उमपा वॉर्ड ऑफिसर गणेश शिम्पी व कुमावत, वरिष्ठ समाजसेवी पी एस आहूजा सर, अशोक खटूजा और उल्हासनगर मनपा के अधिकारियों कर्मचारियों और विशेषकर स्वच्छता दूत हमारे सफाई कर्मचारीयों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा, उक्त अवसर पर हिराली फाउंडेशन और जीवदया संस्थान की सहयोग से दोपहर 12 बजे से बोटक्लब गार्डन के बाहर, पवई चौक उल्हासनगर कैम्प 3 में रक्तदान शिबिर और मुफ़्त डायबिटीज़ चेकअप शिबिर का भी आयोजन किया गया है,रक्तदाता को प्रमाणपत्र के साथ इको फ्रेंडली ज्युट बैग उपहार में दिया जायेगा। साथ ही सभी शिव भक्तों से अपील किया गया ध्वनि प्रदूषण व प्लास्टिक मुक्त त्यौहार मनाने में सहयोग दे,,,जय भोले,,,
No Comment to " हिराली फाउंडेशन, उमपा व पुलिस प्रशासन के लोगो के द्वारा संयुक्त प्रयास मनाये "भोपा मुक्त त्यौहार" ! "