उल्हासनगर दो नम्बर के गुटका माफिया सूजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
खुले आम पान शॉप पर बिकवा रहा था गुटका !
उल्हासनगर पुलिस ने लाखों का गुटका किया जप्त !
एफडीए विभाग की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला !
एफडीए व स्थानीय पुलिस को मैनेजकर खुलेआम बेच रहा था गुटका ?
उल्हासनगर- उल्हासनगर पुलिस द्वारा उल्हासनगर दो नम्बर में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सूजी नामक गुटका माफिया के जरिए एक पान की दुकान खुलेआम गुटका बेचा जा रहा था जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने छापा मारकर लाखो रूपये मूल्य का प्रतिवंधित गुटखा बरामद किया है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग की शिकायत पर गुटका माफिया सूजी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद उल्हासनगर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की किराना की दुकानों एवं पान की दुकानों में धड़ल्ले से गुटखा की विक्री की जा रही है। जिसकी सूचना मिलने पर उल्हासनगर ने टिल्लू महल सोयायटी बेफिक्री चौक स्थित एस.व्ही.एस.पान शॉप पर १६ मार्च की शाम ५ बजे छापा मारकर दुकान गोदाम से पांच गोनी सुगंधित तंबाखू,पानमसाला एवं गुटखा बरामद किया जिसकी किमत लाखो रूपये बतायी जा रही है।अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अन्न सुरक्षा अधिकारी सह आयुक्त किरण बलवंत जाधव(५६) की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने गुटका माफिया सुरज प्रकाश लाल कुकरेजा उर्फ सूजी के खिलाफ उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा- 188, 272, 273, 328 एवं 224 के तहत दर्ज कराया है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारियों की इस कार्रवाई के बावजूद उल्हासनगर में गुटखे की विक्री धड़ल्ले से की जा रही है।उल्हासनगर मे गुटखा खुले आम बिकने में फूड एंड ड्रग्स की मुख्य भूमिका है।जो शिकायत मिलने पर भी समय व कर्मचारियों का अभाव होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। और जानकारी होने पर भी समय पर नही पहुँच पाते।जिस कारण शहर के कई गुटखा माफिया बेधड़क अपना व्यापर चला रहे हैं। जो अन्न व औषध प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है। जब तक ऐसे लोगो को जिनपर तीन से अधिक बार केश हुआ उन्हें तड़ीपार नही करेंगे तबतक ऐसे लोगो पर लगाम नही लगेगी !
खुले आम पान शॉप पर बिकवा रहा था गुटका !
उल्हासनगर पुलिस ने लाखों का गुटका किया जप्त !
एफडीए विभाग की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला !
एफडीए व स्थानीय पुलिस को मैनेजकर खुलेआम बेच रहा था गुटका ?
उल्हासनगर- उल्हासनगर पुलिस द्वारा उल्हासनगर दो नम्बर में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सूजी नामक गुटका माफिया के जरिए एक पान की दुकान खुलेआम गुटका बेचा जा रहा था जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने छापा मारकर लाखो रूपये मूल्य का प्रतिवंधित गुटखा बरामद किया है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग की शिकायत पर गुटका माफिया सूजी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद उल्हासनगर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की किराना की दुकानों एवं पान की दुकानों में धड़ल्ले से गुटखा की विक्री की जा रही है। जिसकी सूचना मिलने पर उल्हासनगर ने टिल्लू महल सोयायटी बेफिक्री चौक स्थित एस.व्ही.एस.पान शॉप पर १६ मार्च की शाम ५ बजे छापा मारकर दुकान गोदाम से पांच गोनी सुगंधित तंबाखू,पानमसाला एवं गुटखा बरामद किया जिसकी किमत लाखो रूपये बतायी जा रही है।अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अन्न सुरक्षा अधिकारी सह आयुक्त किरण बलवंत जाधव(५६) की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने गुटका माफिया सुरज प्रकाश लाल कुकरेजा उर्फ सूजी के खिलाफ उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा- 188, 272, 273, 328 एवं 224 के तहत दर्ज कराया है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारियों की इस कार्रवाई के बावजूद उल्हासनगर में गुटखे की विक्री धड़ल्ले से की जा रही है।उल्हासनगर मे गुटखा खुले आम बिकने में फूड एंड ड्रग्स की मुख्य भूमिका है।जो शिकायत मिलने पर भी समय व कर्मचारियों का अभाव होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। और जानकारी होने पर भी समय पर नही पहुँच पाते।जिस कारण शहर के कई गुटखा माफिया बेधड़क अपना व्यापर चला रहे हैं। जो अन्न व औषध प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है। जब तक ऐसे लोगो को जिनपर तीन से अधिक बार केश हुआ उन्हें तड़ीपार नही करेंगे तबतक ऐसे लोगो पर लगाम नही लगेगी !
No Comment to " उल्हासनगर दो नम्बर के गुटका माफिया सूजी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! "