करोना महामारी से आम जनता को जन जागृत करने के लिए मुफ्त आरोग्य शिबिर किया गया आयोजन !
चार सौ परिवार को मिलेगा इसका लाभ !
जांच के बाद 65 लोगो को मुफ्त दी गई दवाई !
आने वाले 10 दिनों तक चलेगा यह मुफ्त आरोग्य शिबिर !
ठाणे-ठाणे में करोना महामारी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए थाणे के डोंगरीपाडा पातलीपाडा विभाग में रहने वाले नागरिकों के लिये स्थानिक नगरसेविका अर्चना किरण मणेरा व डाॅ किरण मणेरा के द्वारा मुफ्त आरोग्य शिबिर का आयोजन किया है,
बता दे कि इस शिबिर का आयोजन किंगकाॅग नगर में किया गया वहाँ पर चार सौ परिवारों के लोगो के स्वास्थ्य के जांच किया जाएगा इसमें 65 लोगो डाॅक्टर के द्वारा मुफ्त जांच के बाद उन्हें मुफ्त में दवाइयां दी गई है, इस कार्यक्रम के दौरान *सोशल डिस्टंसिंग " का पालन करते हुए इसको किया गया है, इस मुफ्त आरोग्य शिबिर में स्थानीय कार्यकर्ता सुनिल नरे, जोगिंदर रजक, मुरली अद्मापुरे, पाटील, सचिन बोबडे, किरण पाईकराव, वसंत कटनहार समेत अनेक लोगो का विशेष सहयोग रहा है. आम जनता को आगे इसका लाभ मिल सके इसके लिए मुफ्त आरोग्य शिबिर के द्वारा जांच की सेवा नगरसेविका अर्चना किरण मणेरा व डाॅ. किरण मणेरा के द्वारा आगे के दस दिनों तक किया जाएगा इसमें डोंगरीपाडा, पातलीपाडा, समतानगर, इंदिरा पाडा के स्थानीय नागरिकों का समावेश किया गया है, और इसके आगे के कार्यक्रम के बारे में समय समय पर जनता को बताया जाएगा !
चार सौ परिवार को मिलेगा इसका लाभ !
जांच के बाद 65 लोगो को मुफ्त दी गई दवाई !
ठाणे-ठाणे में करोना महामारी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए थाणे के डोंगरीपाडा पातलीपाडा विभाग में रहने वाले नागरिकों के लिये स्थानिक नगरसेविका अर्चना किरण मणेरा व डाॅ किरण मणेरा के द्वारा मुफ्त आरोग्य शिबिर का आयोजन किया है,
बता दे कि इस शिबिर का आयोजन किंगकाॅग नगर में किया गया वहाँ पर चार सौ परिवारों के लोगो के स्वास्थ्य के जांच किया जाएगा इसमें 65 लोगो डाॅक्टर के द्वारा मुफ्त जांच के बाद उन्हें मुफ्त में दवाइयां दी गई है, इस कार्यक्रम के दौरान *सोशल डिस्टंसिंग " का पालन करते हुए इसको किया गया है, इस मुफ्त आरोग्य शिबिर में स्थानीय कार्यकर्ता सुनिल नरे, जोगिंदर रजक, मुरली अद्मापुरे, पाटील, सचिन बोबडे, किरण पाईकराव, वसंत कटनहार समेत अनेक लोगो का विशेष सहयोग रहा है. आम जनता को आगे इसका लाभ मिल सके इसके लिए मुफ्त आरोग्य शिबिर के द्वारा जांच की सेवा नगरसेविका अर्चना किरण मणेरा व डाॅ. किरण मणेरा के द्वारा आगे के दस दिनों तक किया जाएगा इसमें डोंगरीपाडा, पातलीपाडा, समतानगर, इंदिरा पाडा के स्थानीय नागरिकों का समावेश किया गया है, और इसके आगे के कार्यक्रम के बारे में समय समय पर जनता को बताया जाएगा !
No Comment to " करोना महामारी से आम जनता को जन जागृत करने के लिए मुफ्त आरोग्य शिबिर किया गया आयोजन ! "