मलंग गढ़ की पहाड़ी के निचले इलाके में देशी हाथभट्टी अड्डे पर पुलिस का छापा !
बड़ी मात्रा में रासायनिक स्टॉक किया गया नष्ट !
अंबरनाथ एसीपी की टीम के द्वारा दिया गया कार्यवाई को अंजाम !
32 सौ लीटर देशी हाथ भट्टी दारू को किया गया नष्ट !
पूरी कार्यवाई पर अंबरनाथ के एसीपी नरडे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,
अंबरनाथ-अंबरनाथ में संचारबंदी के कारण देशी शराब भी प्रतिबंधित की गई है।लेकिन देशी शराब की मांग बढ़ने के कारण मलंग गढ़ के नीचे स्थित कुशिवलि गांव के एक कुएं से देशी शराब के रसायनों का भंडार पुलिस ने नष्ट किया है।
कोरोना वायरस दुनिया भर में फैल गया है। इसलिए, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में शराब और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। देशी शराब का भाव सोने के जैसा बढ़ रहा है, इसी का फायदा उठाकर शराब माफियाओं ने कुशिवली गांव के एक कुएं में देशी शराब बनाने का रसायन का बड़ा स्टॉक रखा था।इसकी जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त को मिली थी, इसी जानकारी के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त की टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर लगभग 3200 लीटर रासायन नष्ट किया है,ऐसी जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त से प्राप्त हुई है।
बड़ी मात्रा में रासायनिक स्टॉक किया गया नष्ट !
अंबरनाथ एसीपी की टीम के द्वारा दिया गया कार्यवाई को अंजाम !
32 सौ लीटर देशी हाथ भट्टी दारू को किया गया नष्ट !
पूरी कार्यवाई पर अंबरनाथ के एसीपी नरडे ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,
अंबरनाथ-अंबरनाथ में संचारबंदी के कारण देशी शराब भी प्रतिबंधित की गई है।लेकिन देशी शराब की मांग बढ़ने के कारण मलंग गढ़ के नीचे स्थित कुशिवलि गांव के एक कुएं से देशी शराब के रसायनों का भंडार पुलिस ने नष्ट किया है।
कोरोना वायरस दुनिया भर में फैल गया है। इसलिए, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में शराब और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। देशी शराब का भाव सोने के जैसा बढ़ रहा है, इसी का फायदा उठाकर शराब माफियाओं ने कुशिवली गांव के एक कुएं में देशी शराब बनाने का रसायन का बड़ा स्टॉक रखा था।इसकी जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त को मिली थी, इसी जानकारी के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त की टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर लगभग 3200 लीटर रासायन नष्ट किया है,ऐसी जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त से प्राप्त हुई है।
No Comment to " मलंग गढ़ की पहाड़ी के निचले इलाके में देशी हाथभट्टी अड्डे पर पुलिस का छापा ! "