तीन पत्ती जुआ घर पर सेंट्रल पुलिस का छापा !
तीन महिलाएं समेत दो पुरूष जुआरी हुए गिरफ्तार !बंद कमरे में चल रहे जुआ को दिखाया खुला मैदान.कई लोगो को छोड़ा गया ?
पुुुलिस की कार्यवाई करने के तरीके पर उठ रहा सवाल !
उल्हासनगर-उल्हासनगर के मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की हद में धर्मदास हॉस्पिटल के समीप एक घर मे चल रहे तीन पत्ती जुआ पर मध्यवर्ती पुलिस ने छापा मारकर कई लोगो को गिरफ्तार किया.लेकिन कुछ लोगो को छोड़ दिया गया जैसे ही सोशल मीडिया में इस बात की खबर आई वैसे ही पुलिस ने तीन महिलाओं सहित दो जेंट्स पर जुगार एक्ट 12 (अ) के तहत मामला दर्ज कर सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर शाम साढ़े 7 बजे तीन नंबर ओ.टी.धर्मदास हॉस्पिटल के समीप में एक घर मे कुछ महिलाएं जुआरी ग्राहकों को लुभा कर तीन पत्ती का जुआ छुप-छुपाकर चलाती है.इसकी भनक लगते ही मध्यवर्ती पुलिस ने छापा मारकर (1)टीकम मोहनलाल बुलानी (32) रा.बै.नंबर543 रूम नंबर 8 उल्हासनगर.2,(2) शंकर सत्यदेव आहूजा (28),आनंद पैलेस उल्हासनगर-5,(3)जूही तुलसी पूरस्वानी(33) बै.न.76,रूम.नं.8.उल्हासनगर-1,(4) गीता मोहन भाटिया (40) मयूरेश श्रष्टि उल्हासनगर तथा दीपा राजेश आहूजा (36) संगम कालोनी उल्हासनगर-1 रहिवाशी को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले गयी.
जिनपर मुंबई जुगार एक्ट 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया जब कि बंद कमरे में जुआ खेल रहे इन सभी आरोपियों पर जुगार एक्ट 4 व 5 इसके अलावा साथ रोग कायदा 188,269 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए था.लेकिन मध्यवर्ती पुलिस ने ऐसा नही कर उन्हें आसानी से जमानत दे दी.जिससे मध्यवर्ती पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने लगा है.
No Comment to " तीन पत्ती जुआ घर पर सेंट्रल पुलिस का छापा ! "