तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
6 चोरी की गई टू व्हीलर गाड़ियों को किया जप्त !इन चोरों में धनजंय नामक चोर पर पहले से पुलिस में दर्ज है मामले !
देखिये पूरी खबर को इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुराडकर ने क्या कहा सुनिये उनकी जुबानी,,,,
उल्हासनगर-उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस थाणे ने 13 व 14 सितंबर को तीन बाईक चोरी करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास 6 टू व्हीलर गाड़ी को जब्त किया है !
बता दे की व.पु.निरीक्षक सुधाकर सुरडकर के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने 1 लाख 80 हजार रुपए की 5 एक्टिवा व एक बाईक को भी जप्त किया है। 13 सितंबर को सचिन बाबू पवार व कैन्हया राधेश्याम चौरसिया एवं 14 सितंबर को धनंजय कैलाश कुमावत(20) नामक दुपहिया चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की हुई गाड़ियों को जप्त कर लिया है। सुरडकर ने बताया कि धनंजय पर पहले ही पुलिस थाने में चोरी के मामला दर्ज हैं।
No Comment to " तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार "